Bigg Boss 16 Elimination: बिग बॉस के घर से बाहर होगा ये सदस्य

| 21-10-2022 4:37 PM 112
Bigg Boss 16
Source : mayapuri Bigg Boss 16

Bigg Boss 16 Elimination: बिग बॉस 16 का हर एपिसोड काफी चर्चा बटोर रहा है. रोमांस से लेकर बुरी तरह से लड़ने तक इस मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो में काफी कुछ देखने को मिल रहा हैं. अपने चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुके बिग बॉस 16 का इस बार दूसरा एलिमिनेशन होने जा रहा है. वहीं इस हफ्ते बेघर सदस्य का नाम भी सामने आया है. आइए जानते हैं कौन सा सदस्य इस साल बेघर होने को तैयार है.

इस बार घर से बाहर होगी ये सदस्य


इस हफ्ते शो से बाहर होने के लिए तीन सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है, जिसमें शालीन भनोट, मान्या सिंह और सुंबुल तौकीर खान शामिल हैं. मिली रिपोर्ट के मुताबिक इस बार मान्या सिंह शो से बाहर होने वाली हैं. मान्या शो में कुछ खास नहीं कर पा रही हैं. बड़े-बड़े सपने लाने वाली इस पूर्व मिस इंडिया का प्रदर्शन बेकार गया है.

 

एलिमिनेशन ने पहले ये सदस्य बनी घर की नई कैप्टन


अर्चना गौतम (Archana Gautam)  इन दिनों बिग बॉस में एंटरटेनमेंट क्वीन के तौर पर नजर आ रही हैं. वह घर में सबसे ज्यादा मस्ती करते नजर आते हैं. वैसे अर्चना के फैंस यह जानकर काफी उत्साहित होंगे कि वह घर की नई कप्तान बन गई हैं. इस बात की जानकारी बिग बॉस फैनक्लब ने दी है. दरअसल, पहले शिव ठाकरे घर के कप्तान बने थे, लेकिन अब उन्हें कप्तानी से हटाकर अर्चना गौतम को कप्तान बनने का मौका मिल गया है.