'बिग बॉस' सीजन 16 को होस्ट करेंगे रोहित शेट्टी?

author-image
By Asna Zaidi
'बिग बॉस' सीजन 16 को होस्ट करेंगे रोहित शेट्टी?
New Update

टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' को लेकर नया अपडेट सामने आया है. अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि 'बिग बॉस'  सीजन 16 को सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी को अप्रोच किया गया है. जिसको सुनकर फैंस नाराज़ होते हुए नजर आ रहे है.   

मिली जानकारी के मुताबिक रोहित शेट्टी की करीबी सूत्रों ने इस बात का खुलासा किया है कि, "रोहित शेट्टी को बिग बॉस 16 के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. उन्होंने कहा है कि रोहित शेट्टी को बिग बॉस 16 के लिए अप्रोच किए जाने की बात पूरी तरह से गलत है. किसी ने भी शो के लिए रोहित शेट्टी से संपर्क नहीं किया है. चैनल ने यह भी शेयर किया है कि यह खबर पूरी तरह से फर्जी है".  

आपको बता दें, सलमान खान लंबे समय से 'बिग बॉस 16'  को होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में सलमान खान मे इस शो के लिए मोटी रकम चार्ज की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान और मेकर्स के बीच 1000 करोड़ की डील फाइनल हो चुकी है .'बिग बॉस 16' के लिए घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट में लॉकअप विनर मुनव्वर फारुकी, टिकटॉक फेम फैसल शेख, टीवी एक्ट्रेस शिविन नारंग और विवियन डीसेना शामिल हैं. इसके साथ-साथ अब ये खबर सामने आ रही है कि हाल ही में 'बिग बॉस 16' के मेकर्स ने टीवी की एक्स कपल चारु असोपा और राजीव सेन को अप्रोच किया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि ये कपल शो में साथ नजर आ सकता है.

#bollywood latest news in hindi #news in hindi #entertainment news in hindi #Bigg Boss 16 #bollywood hindi news #latest hindi news #hindi news entertainment #bollywood latest news in hindi mayapuri #bollywood tv news in hindi #hindi news #bolywood news in hindi #reality show
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe