Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में हुआ धमाकेदार नॉमिनेशन टास्क, जिसके बाद बौखलाए दिखे कंटेस्टेंट

| 16-11-2022 11:07 AM 23
Gautam, Soundarya and Shaleen,Tina nominated
Gautam, Soundarya and Shaleen,Tina nominated

Bigg Boss 16 Latest Update: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में आए दिन कंटेस्टेंट आपस में लड़ते नजर आते हैं. वहीं बिग बॉस (Bigg Boss) का घर इन दिनों जंग का मैदान बन गया है. साजिद खान घर के नए कप्तान हैं.ऐसे में बीते दिनों नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें गौतम, सौंदर्या, टीना दत्ता और शालीन नॉमिनेट हुए.

 

आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस का नॉमिनेशन टास्क काफी मजेदार रहा.जिसमें बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स से कहा था कि जो भी आपके हिसाब से यह कंटेस्टेंट इस घर में रहने के लायक नहीं है, उस भेड़ का नाम चुनना होगा और उसे भेड़िये का शिकार बनाना होगा, बाद में उऩ्होंने ऐसा क्यों किया उसके पीछे का कारण भी बताना होगा. जिसके बाद  सौंदर्या ने टीना को नॉमिनेट किया.शालीन ने गौतम को नॉमिनेट भी किया और दावा किया कि बिग ने गौतम को फेक भी कहा था.जिसके बाद शालीन, टीना, गौतम और सौंदर्या को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया.जबकि प्रियंका, अंकित और अर्चना सुरक्षित हो गईं.

नॉमिनेशन टास्क के बाद शालीन का जन्मदिन होने से घर में उत्सव का माहौल है.बिग बॉस ने शालीन को कन्फेशन रूम में बुलाया और उसे सरप्राइज के तौर पर चिकन का बर्थडे गिफ्ट दिया.शालीन बहुत खुश हैं और बिग बॉस का शुक्रिया अदा करते हैं.