/mayapuri/media/post_banners/3806f224c5c0f0cddf7a08ae95923f0ef9e5b2f67146bfec3686eebf4edecdc0.png)
Bigg Boss 17: कलर्स टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. लोगों को यह सीजन काफी पसंद भी आ रहा हैं. शो में तड़का लगाने के लिए एक्स कपल एक्ट्रेस ईशा मालविया (Isha Malviya) और एक्टर अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) अन्य कंटेस्टेंट के साथ घर के अंदर बंद हैं लेकिन शो में आने से पहले दोनों एक-दूसरे से अपना रिश्ता खत्म कर चुके थे. यहीं बिग बॉस 17 में एंट्री करने से पहले, ईशा मालवीय ने कहा कि उन्होंने अभिषेक कुमार को कभी डेट नहीं किया बल्कि वे दोनों सिर्फ दोस्त हैं.
ईशा मालवीय ने अभिषेक कुमार को डेट करने पर कही ये बात
आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले, ईशा मालवीय ने स्वीकार किया था कि उन्होंने अभिषेक को कभी डेट नहीं किया और वे सिर्फ करीबी दोस्त थे. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा, “मुझे नहीं पता कि वह वहां जा रहा है या नहीं और मुझे इसकी कोई चिंता नहीं है. हमारे डेटिंग के बारे में अफवाहें थीं लेकिन हमने हमेशा एक करीबी दोस्ती का रिश्ता शेयर किया है. उसके साथ रहना मज़ेदार होगा लेकिन वह कभी मेरा बॉयफ्रेंड नहीं रहा. हम लंबे समय से संपर्क में भी नहीं हैं”.
शो उड़ारियां से ईशा मालवीय ने किया था टीवी डेब्यू
ईशा मालवीय ने टीवी शो उडारियां से डेब्यू किया था. उनके सह-कलाकार प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता पिछले साल शो का हिस्सा थे और अंकित गुप्ता फाइनलिस्ट के रूप में भी उभरे थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्होंने यह शो अपनाया, तो 20 वर्षीया एक्ट्रेस ने कहा, “थोड़ा हां. लेकिन फिर भी हम दोनों बहुत अलग पर्सनालिटी के हैं. मैं उसकी नकल तो नहीं कर सकती लेकिन हां, उसकी जर्नी अद्भुत रही. मैं वास्तव में इस बात से प्रेरित हुई कि प्रियंका ने शो में खुद को कैसे संचालित किया. जहां तक अपने पूर्व सह-कलाकारों से टिप्स लेने की बात है, तो ईशा ने कहा कि चूंकि वे अब सिर्फ दोस्त हैं, इसलिए उन्होंने सलाह नहीं मांगी, लेकिन उन्होंने उन्हें मजे करने के लिए कहा.
वीकेंड का वार में नजर आएंगे कई मेहमान
First Weekend ka Vaar episode of Bigg Boss 17
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 19, 2023
Guest List:
☆ Tiger Shroff & Kriti Sanon
☆ Palak Muchhal
☆ Vishal Aditya Singh & Kanika Mann
☆ Krushna Abhishek
▪︎ Friday Episode - Salman Ka Vaar on Abhishek, Aishwarya & Neil. Probably Vicky & Bigg Boss as well for…
वीकेंड का वार में कई मेहमान भी आने वाले हैं. शो में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन अपनी फिल्म 'गणपत' का प्रमोशन करने आएंगे. इनके अलावा गायिका पलक मुच्छल भी गेस्ट के रूप में आएंगी. 'बिग बॉस 13' में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले विशाल आदित्य सिंह का एक नया सीरियल आ रहा है, जिसे प्रमोट करने के लिए वह कनिका मान के साथ आएंगे. इसी बीच कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले हैं.