/mayapuri/media/post_banners/7dfabc0d1b18639b1b9672343d9b59285da86d471cdd50a18005d81682fd8b30.jpg)
Bigg Boss 17 Elimination: 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss17) हर दिन एक नया मोड़ ले रहा है. शो में हर दिन नई चीजों को लेकर तकरार होती रहती है. शो में हर दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट के बीच तकरार देखने को मिल रही हैं. वही आज यानी शुक्रवार को शो का तीसरा वीकेंड का वार होने वाला है. वीकेंड के वार में सलमान खान घर के कई सदस्यों की जोरदार क्लास लगाने वाले हैं. वहीं इस वीकेंड शो से एक कंटेस्टेंट (Bigg Boss 17 Elimination) भी बाहर हो जाएगा जिसका नाम भी सामने आ चुका हैं.
बिग बॉस के घर से बाहर होगी ये कंटेस्टेंट
Exclusive #WeekendKaVaar.
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 2, 2023
Rumours say #ManasviMamgai is eliminated from the house instead of #SanaKhan
दरअसल, बिग बॉस की खबर के मुताबिक इस हफ्ते मनस्वी मोगाई बिग बॉस के घर से एलिमिनेट मनस्वी ममगई हैं. बिग बॉस खबरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इस ट्वीट में साफ लिखा है कि मनस्वी मोगाई घर से बेघर होने वाली हैं. हालांकि ये बात कितनी सच है ये तो वीकेंड के एपिसोड में ही पता चलेगा.
सलमान ने लगाई ईशा-समर्थ की क्लास
'बिग बॉस 17' का आज का प्रोमो, जिसमें सलमान खान काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. सलमान खान ईशा के बॉयफ्रेंड और वाइल्ड कार्ड एंट्री समर्थ से कहते हैं, 'ईशा तुम बहुत एन्जॉय कर रही हो. आपको इम्पोर्टेंस बहुत पसंद आ रही है. लेकिन ये सब आपको भविष्य में बहुत महंगा पड़ने वाला है. आपने शो में आकर खुद को एक्सपोज कर दिया है. समर्थ, अगर मैं तुम्हारी जगह होता तो इस शो में कभी नहीं आता.