/mayapuri/media/post_banners/22518c7e8883bcae763f65c989e731352dbd0846f774fcb7077b1e70e2b9a026.png)
Abhishek Kumar mental condition out in open: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) इस समय काफी ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ हैं. वहीं शो के लेटेस्ट एपिसोड़ में नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई. वहीं अब बिग बॉस का लेटेस्ट एपिसोड सामने आया हैं जिसमें अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), समर्थ जुरेल और ईशा मालविया आपस में लड़ाई करते हुए. यही नहीं इस लड़ाई में अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ भी जड़ दिया.
अभिषेक ने जड़ा समर्थ को थप्पड़
Promo #BiggBoss17 Samarth aur Isha Malviya ki provoking se #AbhishekKumar hue physical pic.twitter.com/anX6yFHobc
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 2, 2024
आपको बता दें कि बिग बॉस 17 का नया नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अभिषेक ईशा और समर्थ लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, शो के लेटेस्ट प्रोमो में अभिषेक ईशा से पूछते है कि उनका नाम क्यों घसीटा जा रहा हैं. इसके बाद अभिषेक और ईशा के बीच एक बड़ी लड़ाई हुई जिसमें ईशा अभिषेक को बताया 'मानसिक' और उसे बताया कि कैसे वह टीवी तोड़ देगा और अपने पिता से पिटेगा. अभिषेक ने भी पलटवार करते हुए कहा कि ईशा की मां को पता है कि उनकी बेटी असल में क्या है. ईशा ने आगे कहा, ''फैमिली वीक में थप्पड़ पड़ेगा पापा से''. वहीं ईशा मालविया' के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल भी इस लड़ाई में कूद पड़े और बोले, ''बाप का गटरचप लड़का'' और "बाप का मेंटल लड़का" जिसने उसे और भी उकसाया. इसके बाद समर्थ जुरेल ने मुनव्वर फारुकी से बातचीत में उस डॉक्टर के नाम का खुलासा किया, जिनसे अभिषेक चंडीगढ़ में अपने मानसिक हेल्थ का इलाज करा रहे हैं.
मुनव्वर ने अभिषेक को दी ये सलाह
अभिषेक ने मुनव्वर से 'मेंटल' कहे जाने पर पोक होने के बारे में बात की. उन्होंने माइक छिपा दिया और मुनव्वर के कान में कुछ ऐसा कहा जो दर्शकों को सुनाई नहीं दे रहा था. हालांकि, मुनव्वर ने उनसे कहा कि उनकी पीठ पीछे बातें कही जा रही हैं और उन्हें चीजों को स्वीकार करना चाहिए और उनसे भागना नहीं चाहिए. उन्होंने अभिषेक कुमार को समर्थ के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया और उनसे जानकारी पर प्रतिक्रिया न देने का अनुरोध किया. मुनव्वर फ़ारूक़ी ने अभिषेक बताया कि वे इसका उपयोग उसे पोक करने के लिए कर रहे थे क्योंकि वह पोक हो रहा था. मुनव्वर ने कहा कि उन्हें चीजों को स्वीकार करना चाहिए, तभी यह उन्हें पोक करना बंद कर देगा.