Bigg Boss 17 New Promo: कॉफी के चक्कर में Khanzaadi ने Neil Bhatt को कहा 'जोरू के गुलाम'

| 21-11-2023 11:18 AM 8

Bigg Boss 17 Khanzaadi Calls Neil Bhatt Joru Ka Gulam: 'बिग बॉस सीजन 17' (Bigg Boss 17) इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं शो से अब नावेद बाहर हो चुके हैं जिससे घरवालों को करारा झटका लगा. इस बीच बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें नील भट्ट (Neil Bhatt) और खानजादी के बीच भयंकर लड़ाई हुई. इस दौरान खानजादी ने नील भट्ट को जोरू का गुलाम तक कह दिया.

खानजादी ने नील भट्ट को बताया जोरु का गुलाम

दरअसल, बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में खानजादी और ऐश्वर्या शर्मा के बीच कॉफी और दूध को लेकर बहस हो गई. इसी बहस के बीच नील भट्ट भी आ जाते हैं और खानजादी को दूर जाकर बोलने के लिए कहते हैं. इतना ही नहीं, वह खानजादी से कहते हैं कि तुम्हें हमसे फुटेज चाहिए. इसीलिए तो आप ये सब हंगामा मचा रहे हैं. तभी खानजादी गुस्से में आकर नील भट्ट को 'जोरू का गुलाम' कह देती है. इस वजह से नील भट्ट को गुस्सा आ जाता है, लेकिन वह अपने गुस्से को शांत करते हुए सिर्फ इतना कहते हैं, 'क्या आपको लगता है कि अगर आप किसी शादीशुदा आदमी को जोरू का गुलाम कहेंगे तो कुछ हो जाएगा. ये आपकी असलियत दिखाता है.

अंकिता को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद (Ankita lokhande Recalled Sushant Singh Rajput)

'बिग बॉस 17' के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे को एक बार फिर अपने एक्स-बॉयफ्रेंड और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की याद आई. जब मुनव्वर फारूकी ने अंकिता से सुशांत की मौत के बारे में पूछा तो उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया.