Bigg Boss 17 New Promo: Ankita Lokhande और Vicky Jain के रिश्ते में आई दरार

New Update
Bigg Boss 17 New Promo: Ankita Lokhande और Vicky Jain के रिश्ते में आई दरार

Ankita Lokhande-Vicky Jain Fight In Bigg Boss 17: सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) शुरू हुए एक हफ्ता हो गया है. बिग बॉस 17 का पहला वीकेंड का वार भी काफी धमाकेदार रहा है.इस बीच अब शो का नया प्रोमो (Bigg Boss 17 New Promo) भी सामने आ चुका हैं जिसमें एक बार फिर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) के बीच लड़ाई हुई है. 

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन में हुई लड़ाई

दरअसल, बिग बॉस 17 के मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच बहस हो रही है. प्रोमो वीडियो में अंकिता लोखंडे विक्की जैन से ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि "आपका खेल बहुत अच्छा चल रहा है, लेकिन मैं आपको अपने पति के रूप में देखकर खुश नहीं हूं. मैं उपेक्षित महसूस कर रहा हूं. मैं कमजोर हो रहा हूं. मैंने सोचा था कि तुम मेरी ताकत हो, लेकिन ऐसा नहीं है. विक्की जैन भी अंकिता लोखंडे की इन बातों से परेशान हो जाते हैं और कहते हैं. 'हर बात तू-तू-तू... एक रफ पेच था हमारे बीच".

इस हफ्ते शो से बाहर नहीं हुई कोई सदस्य

आपको बता दें कि बिग बॉस 17 में पहले हफ्ते कोई भी बेघर नहीं हुआ था. शो में मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और नवीद सोल पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही थी, जिन्हें मेकर्स ने बचा लिया है. वहीं इस बार विवादित शो का हिस्सा बनने वाले सेलिब्रिटीज में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, सोनिया बंसल, अरुण मशेट्टी, सना रईस खान, नवीद सोले, खानजादी, अनुराग डोभाल, जिग्ना वोरा, सनी आर्य, रिंकू धवन, अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय शामिल हैं.

Latest Stories