Advertisment

Bigg Boss 17: Mannara Chopra ने क्यों बदला अपना नाम? जानिए यहां

author-image
By Richa Mishra
New Update
Bigg Boss 17 Priyanka Sister Mannara Chopra Rename Her Name

Bigg Boss 17: साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 में नजर आ रही हैं. शो में वह मुनव्वर फारूकी के साथ दोस्ती और अंकिता लोखंडे के साथ अपनी लड़ाई को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. शो में जाते ही मनारा ने घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. जैसा कि आपको पता है कि एक्ट्रेस का असली नाम बार्बी हांडा है. उन्होंने अपना नाम क्यों बार्बी से मनारा चोपड़ा कर लिया, इस बारे में पहली बार उन्होंने चुप्पी तोड़ी है. 

मनारा चोपड़ा का परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से गहरा नाता है. मनारा, एक्ट्रेस की बुआ की बेटी हैं. मनारा का असली नाम बार्बी हांडा है. फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम मनारा चोपड़ा कर लिया था. बिग बॉस के हालिया एपिसोड में मनारा ने खुलासा किया है कि आखिर उनके नाम बदलने के पीछे क्या वजह थी.

https://twitter.com/TruthSlayer24/status/1734291138495029736?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1734291138495029736%7Ctwgr%5E2a58d123965396c7668af0f10d7e7eb7d927fa7f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Ftv

मनारा चोपड़ा ने क्यों बदला अपना नाम?

लाइव फीड में मनारा चोपड़ा को अंकिता लोखंडे के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. झगड़ा भूल दोनों अकेले में गार्डन एरिया में बात करते हुए नजर आए. मनारा चोपड़ा ने अंकिता को बताया कि उनका स्कूल नेम बार्बी हांडा था और फिल्मों में आने के बाद ही उन्होंने बार्बी हांडा से मनारा चोपड़ा नाम रख लिया. उन्होंने कहा कि मूवी वालों ने उनका नाम बदल दिया. उन्होंने कहा कि स्कूल नेम उनका बार्बी था.  


क्या प्रियंका चोपड़ा ने नाम बदलने की दी थी सलाह?

डेब्यू फिल्म 'जिद' के लॉन्च के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बहन मनारा चोपड़ा का सपोर्ट किया था. एक पोडकास्ट में मनारा ने खुलासा किया था कि फिल्म जिद की स्क्रीनिंग पर प्रियंका चोपड़ा ने उनका नाम बदलने की सलाह दी थी. मनारा ने ये भी बताया था कि उन्होंने ये नाम इसलिए रखा, क्योंकि M से उनकी बहन मिताली हांडा का नाम भी शुरू होता है. 

Advertisment
Latest Stories