/mayapuri/media/post_banners/97817cabaab9e2afc8c346a8f7fb45b20f64f72842fad98a709d49d34e2478f2.png)
Bigg Boss 17: मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में आए दिन कुछ न कुछ ड्रामा देखने को मिल रहा है. सभी कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई तो कभी प्यार देखने को मिल रहा है. इस बीच बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया हैं. 'बिग बॉस 17' के नए प्रोमो में अभिषेक ने ऐश्वर्या को आलसी कहा तो वह काफी भड़क गईं. इस लड़ाई में नील भी अभिषेक से भिड़ जाते हैं और अंकिता लोखंडे भी इस लड़ाई में कूद पड़ती हैं.
अभिषेक से भिड़ती दिखीं ऐश्वर्या
Tomorrow's Episode Promo: Neil & Aishwarya Vs Abhishek and Aishwarya vs Ankita. #BiggBoss17 https://t.co/vt4LUQ59Ay
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 7, 2023
बिग बॉस 17 के प्रोमो में दिखाया गया है कि अभिषेक कुमार गार्डन एरिया में बैठकर अभिषेक, ऐश्वर्या शर्मा और अन्य लोगों से घर के काम के बारे में बात कर रहे हैं. अभिषेक का कहना है कि उनके मुताबिक ऐश्वर्या उतनी मेहनत नहीं करतीं जितनी बाकी लोग करते हैं. यह सुनकर ऐश्वर्या गुस्से में लाल हो जाती हैं. नील भट्ट भी गुस्सा हो जाते हैं और अभिषेक से भिड़ जाते हैं.
अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या के बीच हुई बहस
?si=NENCY4Vgpb77zqmZ
तभी ऐश्वर्या चिल्लाने लगती हैं और चिल्लाते-चिल्लाते वह अभिषेक के चेहरे के काफी करीब आ जाती हैं. वह अभिषेक पर चिल्लाते हुए कहती हैं कि तुम घर पर कितना काम करते हो. ये सुनकर अंकिता लोखंडे तुरंत रिएक्ट करती हैं और ऐश्वर्या को जवाब देती हैं. इस बात पर ऐश्वर्या, अंकिता से झगड़ती भी हैं. वह अंकिता से पूछती है कि वह क्यों बीच में आ रही है. अंकिता भी चुप नहीं बैठती हैं. उन्हें अपनी जुबान पर काबू रखते हुए बात करनी चाहिए.