Advertisment

बिग बॉस एविक्शन अपडेट : BB 17 के घर से बाहर हुए यूट्यूबर अनुराग डोभाल?

New Update
बिग बॉस एविक्शन अपडेट : BB 17 के घर से बाहर हुए यूट्यूबर अनुराग डोभाल?

Anurag Dobhal Evicted: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में घर के अंदर हमेशा कुछ न कुछ बवाल होता रहता है, चाहे वो उनका एविक्शन हो, लड़ाई-झगड़े हों या नई दोस्ती हो. वहीं शो में इस बार नए ट्विस्ट और टर्न ने फैंस को चौंका दिया 'बिग बॉस 17' से अनुराग डोभाल बाहर (Anurag Dobhal) हो चुके हैं. जिसके फैंस को जोरदार झटका लगा हैं.

अनुराग डोभाल हुए बिग बॉस के घर से बाहर 

आपको बता दें कि बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें  अनुराग डोभाल यानी यूके राइडर 007 आखिरकार बाहर हो गए हैं, इसका फैसला घर के पूर्व कैप्टन मुन्नवर फारूकी, ईशा मालविया और मौजूदा कैप्टन ऑरा ने लिया है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, ऑरा ने पहले अभिषेक कुमार का नाम लिया था, ईशा ने आयशा खान का नाम लिया था और मुन्नवर ने अनुराग डोभाल का नाम लिया था. लेकिन बाद में तीनों अनुराग डोभाल के नाम पर सहमत हो गए.

रिंकू और नील भट्ट भी हुए शो से बाहर 

वहीं बिग बॉस के घर से बाहर निकलने वाले अकेले कंटेस्टेंट नहीं हैं. नील भट्ट भी घर से बाहर हो गए हैं. हालांकि, इस बारे में निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए चार लोगों को नॉमिनेट किया गया था. बिग बॉस 17 में इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये चार लोग यूके07 राइडर अनुराग डोभाल, नील भट्ट, रिंकू धवन और आयशा खान थे. 

Advertisment
Latest Stories