Advertisment

Big Eviction : बिग बॉस के घर में बिगड़ी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की हालत, क्या इस हफ्ते घर से बेघर होंगी आयशा खान

New Update
Big Eviction : बिग बॉस के घर में बिगड़ी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की हालत, क्या इस हफ्ते घर से बेघर होंगी आयशा खान

Ayesha Khan Rushed To Hospital: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17)  इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ हैं. वहीं हाल ही में शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट (Wildcard Contestant) के तौर पर आयशा खान की एंट्री हुई हैं. यहीं नहीं जबसे शो में आयशा खान (Ayesha Khan) की एंट्री हुई थी तबसे वह दर्शकों का ध्यान काफी ज्यादा खींच रही हैं.लेकिन अब आयशा खान से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि वह घर के अंदर बेहोश हो गईं जिसके बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

बिग बॉस 17 में बेहोश हुई आयशा खान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वाइल्डकार्ड एंट्री के बाद  29 दिसंबर 2023 को आयशा खान घर के अंदर बेहोश हो गईं. इसके बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि जांच के बाद, आयशा को तुरंत घर के अंदर वापस लाया गया और वह वर्तमान में स्थिर स्थिति में है.

आयशा खान की क्लास लगाएंगे सलमान खान

आपको बता दें कि इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान मुनव्वर फारुखी के साथ-साथ आयशा खान की भी क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल वीकेंड के वार का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान आयशा से उनका मकसद पूछते हुए नजर आ रहे हैं जिसके जवाब में वह कहती है कि मुझे माफी चाहिए थी. इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि माफी नेशनल टीवी पर आपको चाहिए?सलमान फिर मुनव्वर से कहते है कि झगड़े हर एक बीच होते है लेकिन ऐसे नेशनल टीवी पर आकर नहीं है मुनव्वर. स्टैंड अप कॉमेडी में पता नहीं क्या-क्या बोल जाते हो यार, यहां पर मुंह नहीं खुलता आपका. जिस तरह आपका रिश्ता दिख रहा है वो नराजगी वाला दिख नहीं रहा. ये क्या गेम चल रहे हैं यार.

Advertisment
Latest Stories