/mayapuri/media/post_banners/c63751924899ef3cebcf2f66ffc1d3322cf146f6082ba706422eee64d86f8a39.png)
Orry Entry in Bigg Boss: ओरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि (Orry) के बिग बॉस (Bigg Boss) में एंट्री लेने को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. वहीं ओरी बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने जा रहे हैं. यह खबर आने के एक दिन बाद ओरी ने सलमान खान के साथ तस्वीरें शेयर करके खुद इसकी पुष्टि की. इसके साथ-साथ शो के एक नए प्रोमो में ओरी को भी दिखाया गया है.
बिग बॉस के घर में हुई ओरी की एंट्री (Orry enters Bigg Boss 17 as new Wildcard)
Promo BiggBoss17 WKW, Vicky aur Sana ki khuli pol, Munawar aur Vicky pe bhadke salman aur Orry entry pic.twitter.com/jF493iNYFW
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 23, 2023
BiggBoss Wild Card Entry : Orry कौन है? वह बॉलीवुड स्टार किड्स के कितने करीब हैं? उनके करियर से लेकर उनकी नेटवर्थ तक जानिए उनके बारे में सब कुछ
आपको बता दें कि बिग बॉस के नए प्रोमो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई. वहीं प्रोमो में दिखाया गया है कि ओरी ने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रुप में एंट्री ली हैं. इस दौरान सलमान खान ने स्टेज पर ओरी का परिचय कराया और फिर उन्हें चिढ़ाते हुए कहा, ''आप एक वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट हैं, इतनी सारी चीजों का क्या करेंगे?''
ओरी ने सलमान खान संग शेयर की तस्वीरें
गुरुवार रात, 24 नवंबर 2023 को ओरी ने शो के सेट से सलमान खान के साथ कुछ प्यारी सेल्फी भी शेयर कीं. उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बस इसे यहीं छोड़ रहा हूं". इन तस्वीरों में सलमान को ओरी के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. वहीं ओरी की इस पोस्ट पर जान्हवी कपूर ने कमेंट किया, "क्या दुनिया तैयार है?" शिखर पहारिया ने कहा, "आप ओरी के पीछे... ओरी आपके पीछे भी..बहुत मजा".
कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है शो
बिग बॉस 17 फिलहाल कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा है जिसमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, सना सईद, मुनव्वर फारुकी, खानजादी मन्नारा चोपड़ा, रिंकू धवन, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट सहित अन्य कंटेस्टेंट शामिल हैं. बिग बॉस 17 सोमवार-शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार और रविवार रात 9 बजे कलर्स टीवी और जियोसिनेमा पर प्रसारित होता है.