Advertisment

नेशनल टीवी पर आयशा खान ने की अंकिता लोखंडे की बेइज्जती, कोर्ट रूम टास्क में दोषी साबित होंगे मुनव्वर फारुकी?

New Update
नेशनल टीवी पर आयशा खान ने की अंकिता लोखंडे की बेइज्जती, कोर्ट रूम टास्क में दोषी साबित होंगे मुनव्वर फारुकी?

Ayesha Khan Insulted Ankita Lokhande: इस समय सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 काफी लाइमलाइट में बना हुआ हैं. शो का हर एपिसोड इसे और भी शानदार बना रहा हैं. इस बीच बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया हैं जिसमें आयशा खान और अंकिता लोखंडे की बेइज्जती करती नजर आ रही हैं.

आयशा ने की अंकिता की  बेइज्जती

 

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें समर्थ जुरैल, ईशा मालविया, आयशा खान और अंकिता लोखंडे गार्डन एरिया में एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में आयशा को स्टूल पर पैर रखकर बैठे देखा जा सकता है. अंकिता आयशा के पैरों को देखकर कहती हैं- तुम्हारे पैर कितने खूबसूरत हो रहे हैं. तो आयशा ने अपने पैर दिखाते हुए कहा- हां, चाट सकते हो. तभी आयशा ने बात बदल दी और बोली- मैं खुद इसे चाट सकती हूं. मैं कैसी बातें कह रही हूं? तब अंकिता कहती हैं हां ये बहुत अपमानजनक है. अपनी सीमा न लांघें. सिर्फ इसलिए कि मैं तुम्हें पसंद करती हूं इसका मतलब यह नहीं है कि तुम कुछ भी कहोगे. ये बात करने का सही तरीका नहीं है. कोई मुझसे इस तरह बात नहीं करता. ये ठीक नहीं है तो आयशा कहती हैं- सॉरी.

बिग बॉस 17 में हुआ कोर्ट टास्क

बिग बॉस 17 के घर में कोर्ट टास्क हुआ. लाइव फीड के मुताबिक, इस टास्क के दौरान मुनव्वर फारुकी को कटघरे में खड़ा किया गया और उन पर कई आरोप लगाए गए. विक्की जैन ने मुनव्वर पर लगे आरोपों को सच साबित करने की कोशिश की. मुनव्वर के पक्ष में अंकिता लोखंडे ने अपनी दलीलें पेश कीं. घर के नए कैप्टन ऑरा और उनके दोस्त अरुण महाशेट्टी ने जज की भूमिका निभाई.

कोर्ट टास्क में दोषी पाए गए मुनव्वर फारूकी

इस टास्क के दौरान मुनव्वर फारूकी पर चार आरोप लगाए गए जो आर्काइव रूम के लॉकर नंबर 4 में रखे गए थे. बिग बॉस फैन पेज 'ग्लैमवर्ल्ड' के मुताबिक, मुनव्वर पर आरोप लगाया गया कि आयशा के आने के बाद वह किसी भी बात पर अपनी राय नहीं दे रहे हैं, उन्हें रिश्ते के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है, उनका व्यक्तित्व भ्रामक है आदि. सबूतों और गवाहों के आधार पर, आभा और अरुण महाशेट्टी ने मुनव्वर फारुकी को दोषी करार दिया.

Advertisment
Latest Stories