Advertisment

अनुराग डोभाल ने मन्नारा को किया प्रियंका चोपड़ा से कम्पेयर, कहा- 'दोनों में बहुत फर्क है'

New Update
अनुराग डोभाल ने मन्नारा को किया प्रियंका चोपड़ा से कम्पेयर, कहा- 'दोनों में बहुत फर्क है'

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 इस समय काफी लाइमलाइट में बना हुआ हैं.  धीरे-धीरे शो अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. वहीं बिग बॉस के यघर में हर दिन लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं. इस बीच बिग बॉस 17का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें अनुराग डोभाल मन्नारा की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मन्नारा की तुलना प्रियंका चोपड़ा से भी की और कहा कि दोनों में बहुत अंतर है.

अनुराग डोभाल और मन्नारा के बीच हुई लड़ाई

दरअसल लेटेस्ट एपिसोड में मन्नारा चोपड़ा विक्की जैन, ईशा मालवीय और समर्थ से मुनव्वर और आयशा के बारे में बात करती है.. इस बीच अनुराग वहां आ जाता है और मन्नारा से उनकी भावनाओं के बारे में पूछता है. इसके बाद अनुराग कहता है कि मन्नारा हमेशा उसकी दोस्ती को हल्के में लेती है. मन्नारा का कहना है कि वे जो चाहें उन्हें सोचने दें. इसके बाद अनराग मन्नारा से कहता है कि वह उस पर भरोसा नहीं कर सकता. वह लड़कों से दोस्ती कर खेल में आगे बढ़ने की कोशिश करती है. अब तुम्हें बुरा लग रहा है क्योंकि मुनव्वर और अभिषेक आयशा के साथ बैठते हैं. पहले मन्नारा मुनव्वर के साथ घूमती थी, लेकिन जब उससे झगड़ा हुआ तो वह मेरे और अभिषेक के साथ समय बिताने लगी.

अनुराग ने की प्रियंका से मन्नारा की तुलना

इसके बाद अनुराग मन्नारा की तुलना प्रियंका चोपड़ा और परिणीति से करते हुए कहते है कि भाई, कोई तुलना नहीं है. इसकी जुबान को देख लो और प्रियंका चोपड़ा को सुन लो. आधा घंटा सुनोगे तो नशा हो जायेगा. जब मन्नारा ने परिवार का नाम लेने से इनकार कर दिया तो अनुराग कहते हैं कि सलमान खान सर सही थे जब उन्होंने कहा कि आप दोनों बहनों में बहुत अंतर है. आपने दिखा दिया कि आपमें और प्रियंका में कितना अंतर है. क्या आप प्रियंका चोपड़ा की बहन हैं? इसके बाद मन्नारा काफी गुस्सा हो जाती है और फिर अनुराग की बहन भव्या का नाम लेती है. अनुराग को बहुत गुस्सा आता है. जिसके बाद दोनों में खूब बहस होती है.

Advertisment
Latest Stories