/mayapuri/media/post_banners/1d924dc29150945daf8047570560bf6406c5a0ac0bc5815db70698f1a6b5d4a5.jpg)
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट एली गोनी और जैस्मिन भसीन अपने रिश्तों को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में है.
/mayapuri/media/post_attachments/8eec2e296fba673f72b550dcb790dca4e8471b11804a22323a3b1fa36a125e92.jpg)
'बिग बॉस 14' में एली गोनी ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी. और इनके एंट्री के बाद एली गोनी की एंट्री के बाद फिर से उनकी लवलाइफ के चर्चे होने लगे.
/mayapuri/media/post_attachments/7c471175772704d1d58f0bdc32d70acaa4dfe0a4ad3dd7d66faa957b8e339f99.jpg)
एली और जैस्मिन के इश्क के किस्से इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है. पर इन दोनों ने एक-दूसरे को अपना दोस्त ही बताया.
View this post on Instagram
मिडिया रिपोर्टस की माने तो एली गोनी की बहन इलहम गोनी ने एली और जैस्मिन के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें बताई है.
/mayapuri/media/post_attachments/2e780f9e13bdb47d3a861277a031a9e5728d749e11ae092f8bcc974755ee8953.jpg)
इलहम गोनी ने कहा है कि 'एली और जैस्मिन, दोनों के बीच बहुत खूबसूरत बॉन्ड है.उन्होंने ये भी कहा कि मैं इन दिनों सोशल मीडिया पर देख रही हूं कि लोग ये कह रहे हैं कि दोनों के बीच दोस्ती से भी बढ़कर कुछ है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है.
/mayapuri/media/post_attachments/d279dc1f23190d93edc499c1db8c2405a835e8e9c14a0cbbd9f87dfbab3f9454.jpg)
इलहम गोनी ने आगे कहा कि वो दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह जानते समझते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि कि ये सिर्फ और सिर्फ दोस्ती ही है और ये दोस्ती बहुत खूबसूरत है.
/mayapuri/media/post_attachments/6d8b1439f122b5afe1f9f39b176d7b078ae2ac315c6a185e1bda758c4ae0426f.jpg)
उन्होंने बिग बॉस हाउस के बारे में कहा कि, घर में जो भी हो रहा है, दोनों का बॉन्ड इतना गहरा है कि वो उनकी दोस्ती पर आंच नहीं ला पाएगी. इलहम गोनी ने आगे कहा कि जैस्मिन शांत है तो एली गुस्सैल मिजाज के है. दोनों काफी खूबसूरती से एक-दूसरे को बैलेंस करते हैं. मैं उन दोनों को 3 साल से देख रही हूं और उनके साथ रही हूं. वो दोनों एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)