Advertisment

बिग बॉस फेम एली गोन्नी और जैस्मिन भसीन केवल दोस्त है या.... जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
बिग बॉस फेम एली गोन्नी और जैस्मिन भसीन केवल दोस्त है या....  जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट एली गोनी और जैस्मिन भसीन अपने रिश्तों को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में है.

Advertisment

बिग बॉस फेम एली गोन्नी और जैस्मिन भसीन केवल दोस्त है या....  जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

'बिग बॉस 14' में एली गोनी ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी. और इनके एंट्री के बाद एली गोनी की एंट्री के बाद फिर से उनकी लवलाइफ के चर्चे होने लगे.

बिग बॉस फेम एली गोन्नी और जैस्मिन भसीन केवल दोस्त है या....  जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

एली और जैस्मिन के इश्क के किस्से इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है. पर इन दोनों ने एक-दूसरे को अपना दोस्त ही बताया.

मिडिया रिपोर्टस की माने तो एली गोनी की बहन इलहम गोनी ने एली और जैस्मिन के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें बताई है.

बिग बॉस फेम एली गोन्नी और जैस्मिन भसीन केवल दोस्त है या....  जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

इलहम गोनी ने कहा है कि  'एली और जैस्मिन, दोनों के बीच बहुत खूबसूरत बॉन्ड है.उन्होंने ये भी कहा कि मैं इन दिनों सोशल मीडिया पर देख रही हूं कि लोग ये कह रहे हैं कि दोनों के बीच दोस्ती से भी बढ़कर कुछ है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है.

बिग बॉस फेम एली गोन्नी और जैस्मिन भसीन केवल दोस्त है या....  जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

इलहम गोनी ने आगे कहा कि वो दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह जानते समझते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि कि ये सिर्फ और सिर्फ दोस्ती ही है और ये दोस्ती बहुत खूबसूरत है.

बिग बॉस फेम एली गोन्नी और जैस्मिन भसीन केवल दोस्त है या....  जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने बिग बॉस हाउस के बारे में कहा कि, घर में जो भी हो रहा है, दोनों का बॉन्ड इतना गहरा है कि वो उनकी दोस्ती पर आंच नहीं ला पाएगी. इलहम गोनी ने आगे कहा कि जैस्मिन शांत है तो एली गुस्सैल मिजाज के है. दोनों काफी खूबसूरती से एक-दूसरे को बैलेंस करते हैं. मैं उन दोनों को 3 साल से देख रही हूं और उनके साथ रही हूं. वो दोनों एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं.

Advertisment
Latest Stories