/mayapuri/media/post_banners/a1da1c16f32ce7bdc6050f8a22d0c742c227a414c0778bbb072a76dfe79a2f55.jpg)
Bigg Boss Telugu Season 6 Latest Updates:
बिग बॉस तेलुगु का सीजन 6 (Bigg Boss Season 6 Telugu) 4 सितंबर 2022 से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. सूत्रों के अनुसार, बिग बॉस तेलुगु सीजन 6 की भव्य लॉन्चिंग आज से शुरू होगी. वहीं इस बार, बिग बॉस तेलुगु मेकर्स ने दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए नए नियम और अनोखे कॉन्सेप्ट लागू किए हैं.
आपको बता दें स्टार मां चैनल पर बिग बॉस सीजन 6 (Bigg Boss - Season 6) लॉन्च हो रहा है. शो के एपिसोड हर सोमवार से शुक्रवार और शनिवार से रविवार रात 10:00 बजे होंगे, बिग बॉस सीजन 6 तेलुगु का रिपीट टेलीकास्ट शाम 04:30 बजे होगा. इस साल भी नागार्जुन (Nagarjuna) इस शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे.
'ब्रह्मास्त्र' (Brahmāstra: Part One – Shiva) एक ऐसी फिल्म है जिसका इंतजार सभी को है. यह फिल्म 9 सितंबर 2022 को तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नागार्जुन ने आज बिग बॉस शो के एक विशेष एपिसोड के लिए शूटिंग की है. बिग बॉस शो का छठा सीजन इस 4 सितंबर 2022 को प्रसारित होगा. यहीं नहीं पिछले साल यानी 2021 में इसी शो में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का टीजर भी लॉन्च किया गया था और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. राजामौली (Rajamouli) जो तेलुगु (Telugu) में फिल्म पेश कर रहे हैं, इस फिल्म को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.