/mayapuri/media/post_banners/559d84ef76927934eb3e621238041d9719029d46b2a24f7ee1c63a806beb3aac.png)
Bigg Boss 17: मशहूर विवादित शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) इन दिनों सुर्खियों में है. शो में ईशा मालविया, समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार के कंफ्यूजिंग लव ट्रायंगल को लेकर सलमान खान ने काफी फटकार लगाई. वहीं एक बार फिर ईशा ने शो में कुछ ऐसा ही किया है, जिसकी वजह से अब उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है.
ईशा मालविया और समर्थ जुरेल ने किया किस
Nibba Nibbi Bigg Boss ko ab kuch aur hi show banate hue.@BeingSalmanKhan bhai ye aapka family show.pic.twitter.com/awppfnJqKo
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 4, 2023
दरअसल, हालिया एपिसोड में ईशा मालविया रात में लाइट बंद होने के बाद अपने बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल रोमांटिक होते हुए नजर आएं. बिग बॉस के घर में लाइट बंद होने के बाद ईशा और समर्थ एक बिस्तर पर लेटे हुए थे. दोनों एक दूसरे को देख रहे थे. इसी बीच समर्थ ईशा को किस कर लेते है. तभी अभिषेक कंबल लेने के लिए कमरे में जाता है और दोनों को कोजी होते हुए देख लेते हैं. तब अभिषेक समर्थ से कहते हैं कि भाई कैमरे से सावधान रहना.
समर्थ और ईशा के रिश्ते से हैं उनके मां-बाप को दिक्कत
इस बीच 'उड़ारियां' के को-एक्टर लोकेश बट्टा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ईशा संग डेटिंग की बात से साफ इनकार कर दिया. लोकेश ने कहा, "हम बहुत अच्छे दोस्त थे, कई बार सेट पर साथ जाते थे. मैं उनके घर भी गया हूं. मैं उनकी मां से मिला हूं. लेकिन हम कभी डेटिंग नहीं कर रहे थे. वहीं उन्होंने बताया कि "समर्थ के जाने से अभिषेक की सहानुभूति खत्म हो गई है. वहीं ईशा अब काफी ज्यादा नेगेटिव दिख रही हैं, जो उनकी मां को पसंद नहीं आ रहा है. वहीं उनकी मां समर्थ और ईशा के रिश्ते के बारे में बिल्कुल नहीं जानती थीं. अब वह ईशा को शो से बाहर देखना चाहती हैं, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट से बंधी हैं. यही नहीं उन्हें ईशा और समर्थ के किस करने से भी दिक्कत हैं. ईशा के पिता एक सरकारी फर्म में काम करते हैं".