/mayapuri/media/post_banners/fb8af1697494191336656fb0811a337c51ea812d63c1d1fded126f30ff5c15eb.jpg)
'कौन बनेगा करोड़पति' के 14वें सीजन की शुरुआत 7 अगस्त 2022 को हो चुकी है. केबीसी शो के पहले एपिसोड में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया. केबीसी के स्वतंत्रता स्पेशल एपिसोड मेंं बॉक्सिंग चैंपियन एमसी मैरी कॉम, प्रसिद्ध फुटबॉलर सुनील छेत्री, कारगिल के दिग्गज मेजर डीपी सिंह और वीरता पुरस्कार पाने वाली भारत की पहली महिला अधिकारी कर्नल मिताली बतौर गेस्ट के रुप में नजर आए. इन सबके साथ-साथ शो में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी नजर आए
फिर क्यों ट्रोल हुए आमिर खान?
/mayapuri/media/post_attachments/b9e828f2bad1040622d79962257a4a04477a82be1689a30934b2d4527a421070.jpg)
आमिर खान ने शो के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का प्रमोशन किया. लेकिन #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड के बीच आमिर खान को अमिताभ बच्चन के शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करना लोगों ने पसंद आया. यही नहीं आमिर के पुराने बयानों को लेकर लोग आज भी नाराज हैं. आमिर खान के केबीसी शो का हिस्सा बनने के कारण कुछ लोगों ने इस एपिसोड का बहिष्कार करने की मांग उठाई है.
लोगों ने जताई नराजगी
1. एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, "#कौन बनेगा करोड़पति में #LalSinghChaddha को प्रमोट करने के लिए आमिर खान कितनी मेहनत करते हैं, यह देखा जा सकता है. स्टिल मूवी को #BoycottLaalSinghChaddha #BoycottLalSinghChaddha. कितनी एक्टिंग करता है".
/mayapuri/media/post_attachments/77886501993fe85b0bb3a320c6dc7525380e3d0051b421ee787343ca903c9cdb.jpg)
2. शो केबीसी को लेकर एक यूजर ट्वीट कर लिखा, "आपको हम बता देना चाहते है, कृपया #KBC #KaunBanegaCrorepati आज रात के शो का बायकॉट करें जिसमें #AmirKhan हैं जो चाहते थे कि आप केवल ऐसा ही करें, क्या आप #Amir Khan के उपदेश का पालन नहीं करते हैं? आप #BoycottKBC".
/mayapuri/media/post_attachments/7e98b8ada76ac9e244d3f90c46c7cdebfeddb6d93b0955a49e35dd42f9a8b43b.jpg)
3. एक और यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इस आमिर खान को शो से बाहर कर दो. उसके भद्दे एक्सप्रेशन बहोत इरिटेट कर रहे हैं और फिल्म के लिए कितना झूठ बोलेगा भाई? तेरे दिल में कोई भारत माता नहीं बस्ती तो चुप रहके प्रमोशन कर और निकल. #KBC14 #कौन बनेगा करोड़पति".
/mayapuri/media/post_attachments/742f3af9d2cd083e026da744ec9fb5be50a5bdc06cef017ab14f5e7b67d43ec4.jpg)
4. एक और व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आज के #कौन बनेगा करोड़पति के लॉन्चिंग एपिसोड में आमिर खान का परिचय कराते समय @SrBachchan ने जिस तरह से तालियां बजाई और प्रशंसा की, मुझे वह पसंद नहीं आया. उस आदमी के लिए ऐसे शब्द क्यों हैं जिसने कभी कहा था कि वह भारत में रहने से डरता है? लेकिन असहिष्णु भारत में ही ऐसा होता है".
/mayapuri/media/post_attachments/ecff30fcb8fb56cebaf39ad3f09c4ce3cd0bc91d542a5cf68557e52c4e7f754d.jpg)
5. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "#कौन बनेगा करोड़पति क्या यह एक खेल या प्रचार है जो मिस्टर आमिर खान द्वारा प्रायोजित और मिस्टर अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया गया है? शेम शेम शेम".
/mayapuri/media/post_attachments/7c5a65d0fc5f2b506443b07252fbb0ea94178c70250e46a616ba17760c60e923.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)