Advertisment

बिग बॉस 12 में आज देखिये कैप्टेंसी टास्क के दौरान दीपक और श्रीसंत के बीच होगी भिड़ंत

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
बिग बॉस 12 में आज देखिये कैप्टेंसी टास्क के दौरान दीपक और श्रीसंत के बीच होगी भिड़ंत

'बिग बॉस 12'  में आज फिर के कैप्टेंसी टास्क दौरान घर में हंगामा होने वाला है इस बार यह हंगामा होगा दीपक और श्री के बीच में क्योंकि दीपक टास्क में तिजोरी किसी को भी खोलने के लिए नहीं देंगे और उसी के पास खड़े हो जायेगे तभी दीपिका संचालक को बुलाती है और श्री दीपक को वहां समझाने पहुंचगे लेकिन दीपक के ना मानने पर श्री दीपक के साथ आक्रामक होते नजर आयेंगे। बता दें कि इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क ने श्रीसंत और रोमिल को एक दूसरे का कट्टर दुश्मन बना दिया है। वहीँ हैप्पी क्लब में कैप्टेन बनने के जूनून के लिए दरार आती दिखेगी जिसमे दीपक, सुरभि और रोमिल में खूब बहस होगी अब देखना यह है की यह कैप्टेनसी टास्क और कितने हंगामे घर में करवाने वाला है और कौन बनेगा घर का नया कैप्टेन?

Advertisment

वहीँ पिछले एपिसोड में दीपक और मेघा में जमकर लडाई भी हुई थी जिसकी वजह से मेघा ने रोमिल और दीपक को खूब खरी खोटी भी सुनाई इसकी वजह से पूरे घर वाले मेघा के खिलाफ नजर आ रहे। मेघा जानबूझकर दीपिक से भिड़ने पहुंच जाती हैं। दीपक और रोमिल मिलकर मेघा का मजाक उड़ाते हैं। उधर मेघा को जसलीन समझाती नजर आती हैं। मेघा दीपक से कहती हैं कि मैं यहां से तुम्हें मारकर जाऊंगी, जिसपर दीपक मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि बस कर पगली प्यार हो जाएगा।

Advertisment
Latest Stories