/mayapuri/media/post_banners/94a9f87fcdaf885b5dd79cd9e6e9dfbaa1be6aece63e67bbacc62a68685c3424.jpg)
The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शो में इस बार कई नए चेहरे नजर आने वाले हैं जो दर्शकों को खूब हंसाएंगे.वहीं शो में आप कुछ चहेते चेहरे को आप मिस करेंगे. इन चहेते चेहरों में से एक हैं भारती सिंह (Bharti Singh)
/mayapuri/media/post_attachments/064d64a06f8e522b61d71ef5d8c08f39b831f9835a66341c2fc537bf4bb54ce3.jpg)
भारती सिंह जो अपनी कॉमेडी के जरिए दिलों पर हमेशा राज करती हैं. वहीं इस बार दर्शक शो में भारती को काफी मिस करते नजर आने वाले हैं. जी हां, हाल ही में भारती सिंह ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि द कपिल शर्मा शो से पहले उन्हें और ब्रेक लेना पड़ा, क्योंकि उनका दूसरा शो लंबा चलने वाला था. लेकिन जब वो वापस आए तो शो शुरू हो गया. लेकिन उन्होंने किसी दूसरे शो के लिए कमिटमेंट दे दी थी.
/mayapuri/media/post_attachments/38d32f7b59f005f8739f1bd6735938dc2d04bbf8894ce5048ab168ff5a3426aa.jpg)
इसके साथ ही भारती ने आगे कहा कि ''मैंने सा रे गा मा पा को कमिटमेंट दिया है. लेकिन अगर सा रे गा मा शो और द कपिल शर्मा शो का टाइम क्लैश नहीं हुआ तो आप मुझे शो में देखेंगे. मैं अब मैं भी एक मां हूं, इसलिए मुझे हर शो में देखने की आदत न बनाएं, लेकिन आप मुझे बीच-बीच में देखते रहेंगे".
अब देखना ये है कि आने वाले समय में दर्शकों को भारती सिंह की कॉमेडी देखने को मिलती हैं या नहीं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)