Advertisment

Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs कंटेस्टेंट Jetshen Dohna Lama के सपोर्ट में आए दार्जिलिंग, सिक्किम और कालिमपोंग के फैंस

author-image
By Mayapuri Desk
Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs कंटेस्टेंट Jetshen Dohna Lama के सपोर्ट में आए दार्जिलिंग, सिक्किम और कालिमपोंग के फैंस
New Update

ज़ी टीवी का सारेगामापा सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिंगिंग रियलिटी शो है, जो लगभग 3 दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. श्रेया घोषाल, शेखर रवजियानी, कुणाल गांजावाला, सुगंधा मिश्रा, कमाल खान, राजा हसन और वैशाली म्हाड़े जैसे इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले बेमिसाल टैलेंट को दुनिया के सामने पेश करने के बाद ज़ी टीवी इस समय अपने सारेगामापा लिटिल चैंप्स के 9वें सीज़न में एक बार फिर सिंगिंग के बेमिसाल नन्हें उस्तादों को सबसे बड़े मंच पर चमकने का मौका दे रहा है! 

लिटिल चैंप्स ने हफ्ते दर हफ्ते अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी को चौंकाया है और अब जहां 22 जनवरी को यह शो अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वहीं दर्शकों को टॉप 6 कंटेस्टेंट्स की बेस्ट परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. ग्रैंड फिनाले वीकेंड में सुपरस्टार जैकी श्रॉफ और रकुल प्रीत सिंह सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे और इसे भारती सिंह और उनके पति हर्ष की कॉमिकल जोड़ी होस्ट करेगी. 

इस शो में 9 साल की जेटशेन डोहना लामा जो कि पाक्योंग, सिक्किम से आई हैं, ने अपने राज्य का गौरव बढ़ाया है. जेटशेन की पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस के चलते जजों, जूरी मेंबर्स, सेलिब्रिटी गेस्ट्स और दर्शकों ने न सिर्फ उन्हें सराहा और इस सीज़न की मिनी सुनिधि चौहान का खिताब दिया बल्कि उनके बारे में ताजा खबर यह है कि इस लिटिल सिंगिंग सेंसेशन ने दार्जिलिंग, सिक्किम और कालिमपोंग के मैराथन धावकों के समूह को प्रेरित भी किया है. इस ग्रुप ने मुंबई आकर मैराथन में हिस्सा लिया और इस रैली में शो के फिनाले में जेटशेन की सफलता के लिए नारे लगाए. जिस तरह से जेटशेन की हौसलाअफज़ाई हुई और उन्हें समर्थन मिला, उससे जेटशेन का जबर्दस्त टैलेंट साबित हो जाता है और चारों तरफ उनकी लोकप्रियता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

जेटशेन के एक फैन सुदर्शन तमांग ने कहा, "हम जेटशेन के जबर्दस्त टैलेंट को सपोर्ट करने के लिए दार्जिलिंग, सिक्किम और कलिंपोंग से मुंबई मैराथन में दौड़ने के लिए आए हैं. वो बहुत इंट्रोवर्ट (शर्मीली) है, लेकिन जब वो परफॉर्म करती है, तो आग लगा देती है. हमारे लिए तो वो पहले ही एक विनर है और हम लोग चाहते हैं कि वो सारेगामापा लिटिल चैंप्स जीतकर हमें और गर्व महसूस कराए."

जेटशेन बताती हैं, "मैं उन सभी की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुंबई आकर सारेगामापा लिटिल चैंप्स में मुझे सपोर्ट करने के लिए मैराथन में हिस्सा लिया. लोगों से मिले इस प्यार के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!"

जहां दार्जिलिंग, सिक्किम और कालिमपोंग से आए जेटशेन के फैंस ने उन्हें सपोर्ट करने के लिए मैराथन में हिस्सा लिया, वहीं आप भी थोड़ा इंतजार कीजिए और ब्लॉकबस्टर फिनाले एपिसोड में इन टैलेंटेड बच्चों की बेमिसाल परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए!

सारेगामापा लिटिल चैंप्स में देखिए यह धमाकेदार परफॉर्मेंस, इस शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.

#Sa Re Ga Ma Pa Li'l Champs #Jetshen Dohna Lama
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe