Advertisment

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' का हिस्सा बनेेंगी फरमानी नाज!

author-image
By Asna Zaidi
New Update
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 16' का हिस्सा बनेेंगी फरमानी नाज!

महादेव पर बने सॉन्ग 'हर हर शंभू' को गाने वाली फरमानी नाज सुर्खियों में आ गई हैं. 'हर हर शंभू' ओरिजनल सॉन्ग अभिलिप्सा पांडा ने गाया है. फरमानी ने उनके सॉन्ग को दोबारा गया है जिसके बाद से वो खबरों में बनी हुई हैं. अब ये खबर सामने आ रही हैं कि फरमानी नाज  को बिग-बॉस सीजन 16 के लिए अप्रोच किया गया है. 

क्या बिग बॉस में जायेंगी फरमानी नाज?  

Advertisment

फरमानी नाज के भाई फरमान ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि

"मेरी बहन को सलमान खान के शो का ऑफर मिला है. लेकिन उन्होंने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं सोचा है". अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि "फरमानी शो में जाने का फैसला नहीं ले पा रही हैं क्योंकि बिग बॉस के घर में काफी झगड़े होते हैं. फरमानी को लड़ाई-झगड़ा बिल्कुल भी पसंद नहीं है जबकि सलमान खान के शो में लड़ाई-झगड़े खूब होते हैं.इसके साथ ही फरमानी को एक बात का बहुत डर है और ऐसा इसलिए है क्योंकि हरियाणवी गायिका सपना चौधरी को शो के लिए बुलाया गया था लेकिन दूसरे प्रतियोगियों ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया. इस वजह से फरमानी को काफी डर लग रहा है".

'इंडियन आइडल' में आई थीं नजर

फरमानी नाज साल 2021 में रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' का हिस्सा रह चुकी हैं.  'इंडियन आइडल' शो के दौरान फरमानी ने बताया था कि कैसे उनके पति ने उन्हें छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी. 

असना ज़ैदी

Advertisment
Latest Stories