Advertisment

जान कुमार सानू के विवादित बयान पर पिता कुमार सानू ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी माफी

author-image
By Mayapuri Desk
जान कुमार सानू के विवादित बयान पर पिता कुमार सानू ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी माफी
New Update

बिग बॉस 14 में जान कुमार सानू के विवादित बयान पर उनके पिता कुमार सानू ने महाराष्ट्र सरकार से माफी मांगी हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया गया है. इसमें वो महाराष्ट्र सरकार से माफी मांगते नजर आ रहे हैं.

जान कुमार सानू के विवादित बयान पर पिता कुमार सानू ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी माफी

इस वीडियो में कुमार सानु ने कहा हैं कि  'नमस्कार उद्धव जी मैं कुमार सानू, मुझे अच्छा लगा कि बीएमसी ने कोरोना के समय मेरा इतना ख्याल रखा. इस सबके लिए मैं दिल से धन्यवाद देता हूं. बीएमसी की वजह से मैं कोरोना से बचकर आया हूं.

जान कुमार सानू के विवादित बयान पर पिता कुमार सानू ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी माफी

इसके आगे उन्होंने कहा, मैंने सुना है कि मेरे बेटे ने मराठी भाषा को लेकर गलत बयान दिया है. 40 सालों में मैंने एक बार भी ऐसा नहीं सोचा. मुंबई शहर की मुम्बा देवी के आशीर्वाद की वजह से ही मुझे इतनी शोहरत मिली है. मैं महाराष्ट्र और मुम्बा देवी के बारे में कुछ भी बुरा नहीं बोल सकता. मैं सभी भाषाओं का सम्मान करता हूं. मैंने हर भाषा में गाना गाया है.

जान कुमार सानू के विवादित बयान पर पिता कुमार सानू ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी माफी

कुनार सानु ने ये भी बताया कि 'मैं अपने एक्स फैमिली से 27 साल से अलग रह रहा हूं. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उनकी मां ने जान कुमार सानू को क्या सिखाया है. एक बाप होने के नाते मैं आपके केवल मांफी मांग सकता हूं.

जान कुमार सानू के विवादित बयान पर पिता कुमार सानू ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी माफी

दरअसल बीते एपिसोड में निक्की तंबोली और राहुल वैद्य मराठी भाषा में बात कर रहे थे. उन दोनों को बातों पर जान कुमार सानु ने कह दिया कि उन्हें मराठी भाषा से पसंद नहीं है, उनको चिढ़ होती है.... जान का ये कमेंट बिग बॉस के मेकर्स के लिए भारी पड़ा. शिवसेना और एमएनएस  ने  मेकर्स को शो बंद करवाने की धमकी दे डाली थी.  हालांकि जान ने नेशनल टीवी पर इसके लिए माफी मांग ली है. और अब उनके पिता ने भी इस मामले में महाराष्ट्र सरकार से माफी मांगते नजर आ रहे हैं.

#बिग बॉस 14 #कुमार सानु #जान कुमार सानू #महाराष्ट्र सरकार
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe