Fear Factor: Khatron Ke Khiladi शो से इस हफ्ते ये पॉपुलर कंटेंस्टेंट होगा बाहर, फैंस को लगेगा जबरदस्त झटका By Asna Zaidi 27 Aug 2022 | एडिट 27 Aug 2022 11:54 IST in रियलिटी शोज़ New Update Follow Us शेयर Fear Factor: Khatron Ke Khiladi New Episode: खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi 12) शो अब फिनाले के बेहद करीब पहुंच गया है. वहीं Colors TV का ये शो जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे वह बेहद ही रोमांचक रुप ले रहा है. हर हफ्ते शो में कोई न कोई कंटेस्टेंट शो से बाहर होता है जोकि काफी दुखदायक होता है. अब शो के एविक्शन को लेकर चौका देने वाली खबर सामने आ रही है. अब इस हफ्ते इस कंटेस्टेंट शो से बाहर हो जाएंगे. शो का हिस्सा बने हुए हैं ये कंटेस्टेंट टीवी के पॉपुलर स्टंट शो में अभी तक सबसे ज्यादा लोकप्रिय कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक, मिल्टर फैजू, तुषार कालिया, मोहित मलिक अभी शो में बचे हुए है. अब इस बीच शो को लेकर नया अपडेट सामने आया है जो फैंस को काफी उदास कर देने वाला है. ये पॉपुलर खिलाड़ी होगा शो से बाहर आपको बता दें कि इस हफ्ते शो का एक ऐसा खिलाड़ी बाहर होगा जिसकी विजेता बनने की उम्मीद की जा रही थी. जी हां आपने सही सुना रोहित शेट्टी के पॉपुलर स्टंट शो से इस बार मिस्टर फैजू बाहर हो जाएंगे लेकिन वाइल्ड कार्ड के जरिए वो फिर से इस शो में वापसी करते हुए नजर आएंगे. खतरों के खिलाड़ी सीजन12 का फिनाले जल्द ही घोषित किया जाएगा. खतरों के खिलाड़ी शो और बॉलीवुड समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए मायापुरी के साथ बने रहें. #Kanika Mann #Faisal Shaikh #Pratik Sehajpal #Jannat Zubair Rahmani #Rajiv Adatia #film director rohit shetty #Mohit Malik #Rubina Dilaik #Nishant Bhat #director Rohit Shetty #KKK12 #khatron ke khiladi season 12 #khatron ke khiladi season हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article