/mayapuri/media/post_banners/e03ff9c5ed425783ada4f83abe549a037687660599bbb7e6e34502a9c8ae2680.jpg)
Fear Factor: Khatron Ke Khiladi New Episode: खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi 12) शो अब फिनाले के बेहद करीब पहुंच गया है. वहीं Colors TV का ये शो जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे वह बेहद ही रोमांचक रुप ले रहा है. हर हफ्ते शो में कोई न कोई कंटेस्टेंट शो से बाहर होता है जोकि काफी दुखदायक होता है. अब शो के एविक्शन को लेकर चौका देने वाली खबर सामने आ रही है. अब इस हफ्ते इस कंटेस्टेंट शो से बाहर हो जाएंगे.
शो का हिस्सा बने हुए हैं ये कंटेस्टेंट
/mayapuri/media/post_attachments/b19d48f7ad760561b2c67397d662e7a5f2900173fac655d3d1150c187b7beee6.jpg)
टीवी के पॉपुलर स्टंट शो में अभी तक सबसे ज्यादा लोकप्रिय कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक, मिल्टर फैजू, तुषार कालिया, मोहित मलिक अभी शो में बचे हुए है. अब इस बीच शो को लेकर नया अपडेट सामने आया है जो फैंस को काफी उदास कर देने वाला है.
ये पॉपुलर खिलाड़ी होगा शो से बाहर
/mayapuri/media/post_attachments/b1bf5b394d797d86be2ed6f075e0afbaa724c87f6644fa1c3950fa2477b06c7f.jpg)
आपको बता दें कि इस हफ्ते शो का एक ऐसा खिलाड़ी बाहर होगा जिसकी विजेता बनने की उम्मीद की जा रही थी. जी हां आपने सही सुना रोहित शेट्टी के पॉपुलर स्टंट शो से इस बार मिस्टर फैजू बाहर हो जाएंगे लेकिन वाइल्ड कार्ड के जरिए वो फिर से इस शो में वापसी करते हुए नजर आएंगे.
खतरों के खिलाड़ी सीजन12 का फिनाले जल्द ही घोषित किया जाएगा. खतरों के खिलाड़ी शो और बॉलीवुड समाचार अपडेट प्राप्त करने के लिए मायापुरी के साथ बने रहें.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)