/mayapuri/media/post_banners/6e5883f6d1871bbff052b8405e87732d4141667c2699eddd945dfaf6a7ed7424.png)
Jhalak Dikhhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' के मेकर्स ने आगामी सीज़न के लिए गौहर खान और ऋत्विक धनजानी को होस्ट के रूप में चुन लिया है. बता दें, गौहर और ऋत्विक दोनों का इस शो से पुराना रिश्ता है. जहां गौहर ने 2009 में डांस रियलिटी शो के तीसरे सीज़न में हिस्सा लिया था, वहीं ऋत्विक ने 2012 में 'झलक दिखला जा' के पांचवें सीजन में देखा गया था. अब नए रिपोर्ट्स के अनुसार, रियलिटी शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया हैं कि, 'कई नामों पर सोचने के बाद हमने झलक दिखला जा के होस्ट के तौर पर गौहर और ऋत्विक को चुना है.'. 'ईटाम्स' के अनुसार, सूत्र ने आगे बताया, “यह शो उसी चैनल पर वापस आ रहा है जहां से इसकी शुरुआत हुई थी और हम किसी ऐसे फेमस चेहरे को इसमें शामिल करना चाहते थे जो दर्शकों के बीच तुरंत जुड़ाव बना सके.”
/mayapuri/media/post_attachments/4d0e3fecf8139936b57f374db693676a6189e2d861bc80e32ff63aa4c8d94405.png)
'झलक दिखला जा 11' कंटेस्टेंट्स और जज
'झलक दिखला जा 11' के कंटेस्टेंट्स में आमिर अली, स्टैंड-अप कॉमेडियन राजीव ठाकुर, पहलवान संगीता फोगट, करुणा पांडे, तनीषा मुखर्जी, उर्वशी ढोलकिया, शोएब इब्राहिम, अद्रिजा सिन्हा और शिव ठाकरे जैसे नाम शामिल हैं. आगामी सीज़न को मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी जज करेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/867d717e54a8462115d663ecd1cb0b9291ed132e3eb7581dae258057a2cad1c2.png)
ऋत्विक धनजानी ने होस्ट किए ये शोज
बता दें, ऋत्विक धनजानी ने कई शोज होस्ट किए हैं, जिसमें 'इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़' (2013 और 2015) के दो सीज़न, 'इंडियाज़ रॉ स्टार' का लास्ट एपिसोड, 'नच बलिए' का सातवां सीज़न, 'सुपर डांसर' के चार सीज़न, 'इंडियाज़ नेक्स्ट सुपरस्टार्स' और 2018 में 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट 8' शामिल है.
/mayapuri/media/post_attachments/5b29f1664858f834d524ee530b2e95c8d83ce676adde1faab778b4a17d085ad7.png)
गौहर खान ने होस्ट किया ये शो
गौहर खान ने 2014 में 'इंडियाज़ रॉ स्टार' की भी होस्टिंग की थी और टीवी पर उन्हें आखिरी बार 'बिग बॉस 14' में एक सीनियर के रूप में देखा गया था. दिसंबर 2020 में ज़ैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली गौहर ने इस साल 10 मई को एक बच्चे को जन्म दिया. कपल ने उसका नाम ज़ेहान रखा है.
/mayapuri/media/post_attachments/8427aaff561598e4f27885f7a62989114d67fb132ee001458f28706ae7b01767.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)