Advertisment

Sa Re Ga Ma Pa ‘एक हसीना थी, एक दीवाना था‘ पर रिक बसु की परफॉर्मेंस पर फिदा हुए हिमेश रेशमिया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Sa Re Ga Ma Pa ‘एक हसीना थी, एक दीवाना था‘ पर रिक बसु की परफॉर्मेंस पर फिदा हुए हिमेश रेशमिया

सारेगामापा में जहां हिमेश रेशमिया, नीति मोहन और अनु मलिक जज के रूप में नजर आ रहे हैं और आदित्य नारायण होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं अब आगामी वीकेंड पर मनोरंजन का धमाका होगा जहां दिग्गज भारतीय संगीतकार प्यारेलाल अपनी पत्नी सुनीला शर्मा के साथ ‘सेलिब्रेटिंग दिवाली विथ लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल‘ नाम के एक स्पेशल एपिसोड की शोभा बढ़ाएंगे.

Advertisment

इस एपिसोड में एंटरटेनमेंट का धमाका होगा, जहां कंटेंस्टेंट्स जजों और मेहमानों को इम्प्रेस करने के लिए अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस लेकर आएंगे.दर्शकों के लिए इस शाम में मनमोहक संगीतमय प्रस्तुतियां और इन पाॅपुलर कंपोज़र्स के दिल छू लेने वाले गाने पेश किए जाएंगे.इस एपिसोड का ऐसा ही एक खास पल होगा क्लासिक गीत ‘एक हसीना थी, एक दीवाना था‘ पर रिक बसु की दिलकश परफॉर्मेंस.इस परफॉर्मेंस ने न सिर्फ स्पेशल गेस्ट्स और दर्शकों का दिल जीत लिया बल्कि जज हिमेश रेशमिया से भी खास तारीफें हासिल कीं.गौर करने वाली बात यह है कि हिमेश रेशमिया ने इससे पहले अपनी फिल्म ‘कर्ज़‘ में ‘एक हसीना थी एक दीवाना‘ का रीमिक्स वर्शन गाया था.ऐसे में हिमेश के मुंह से इस परफॉर्मेंस की तारीफ ने रिक के असाधारण टैलेंट और उनकी मेहनत को उजागर कर दिया.

हिमेश रेशमिया ने कहा, "लक्ष्मीकांत और प्यारेलाल जी के संगीत के बिना दिवाली का शानदार जश्न नहीं हो सकता था.रिक, आपने बहुत बेहतरीन गाया है.‘एक हसीना थी एक दीवाना था‘ लक्ष्मीकांत और प्यारेलाल जी की मशहूर धुन है और इसे पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा.मैं उन संगीतकारों को सलाम करता हूं जिन्होंने आज ओरिजिनल संगीतकारों की धुन से धुन मिला दी! मुझे लगता है कि उनके काम के साथ न्याय करना किसी भी सिंगर के लिए बहुत मुश्किल है लेकिन आपने बहुत शानदार काम किया है रिक."

इस स्पेशल एपिसोड में जानी-मानी संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल को एक दिल छूने वाला ट्रिब्यूट दिया जाएगा और इंडस्ट्री में उनके संगीत के असरदार सफर की एक झलक पेश की जाएगी.जहां रिक ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया, वहीं आप भी थोड़ा इंतजार कीजिए और सारेगामापा के रविवार के एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स की जोरदार परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए.

देखिए सारेगामापा का स्पेशल एपिसोड, इस शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Advertisment
Latest Stories