Advertisment

बिग बॉस 12 में आज देखिये मैच फिक्सिंग को लेकर घर में कईं राज़ खोलेंगे श्रीसंत

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
बिग बॉस 12 में आज देखिये मैच फिक्सिंग को लेकर घर में कईं राज़ खोलेंगे श्रीसंत

बिग बॉस का घर एक ऐसा घर है जिसमे हर कोई अपनी लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे राज़ खोलता है बारे जो पूरी दुनिया के सामने आ जाता है. सीजन 12 में भी श्रीसंथ आए दिन अपनी क्रिकेट लाइफ से जुड़े नए-नए खुलासे कर रहे हैं। हाल ही में हरभजन सिंह के थप्पड़ कांड (स्लैपगेट) के बाद आज श्रीसंथ ने घर में मैच फिक्सिंग को लेकर भी खुलासा किया है। बिग बॉस 12 के लेटेस्ट प्रोमो में श्रीसंथ दीपिका, जसलीन और रोमिल के सामने खुद पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों पर बात कर रहे हैं।

Advertisment

इस दौरान श्रीसंथ बता रहे हैं कि उन पर 10 लाख रुपए लेकर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। श्रीसंथ कहते हैं कि भले ही फिक्सिंग का प्रूफ है, लेकिन मैंने ये नहीं किया है। इतना कहते-कहते श्रीसंथ रोने लगते हैं। फिर दीपिका उन्हें संभालती हैं।

यही नहीं वीकेंड का वार में श्रीसंथ ने एक टास्क के दौरान जबरदस्त डांस किया था। दरअसल, बिग बॉस में काम्या पंजाबी, अनिता हसनंदानी और सुरभि ज्योति बतौर गेस्ट आए थे। इस दौरान श्रीसंथ ने प्रभुदेवा के पॉपुलर डांस नंबर 'मुकाबला...सुभान अल्ला...' गाने पर जबरदस्त परफॉर्म किया। श्रीसंथ का डांस देखकर वहां मौजूद मेहमान भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके। बाद में तीनों मेहमानों ने भी श्रीसंथ के साथ जमकर डांस किया।

Advertisment
Latest Stories