/mayapuri/media/post_banners/e16385ecbdbf0f52d5ebd2bbf72ece5548cbfcf3a091b003761258ec5bd84f95.png)
Indian Idol 14: सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 14' (Indian Idol14) 7 अक्टूबर से सोनी चैनल पर शुरू हो चुका है. 'इंडियन आइडल' के 14वें सीजन (Indian Idol Season 14) को विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) के साथ श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) और कुमार सानू (Kumar Sanu) जज कर रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया हैं जिसमें श्रेया घोषाल ने कुमार सानू और विशाल ददलानी से एक सवाल पूछा लेकिन उनमें से किसी को भी सही जवाब नहीं पता था.
श्रेया घोषाल के सवाल का जवाब नहीं दे पाए कुमार सानू और विशाल ददलानी
Kumar Sanu & Shreya Ghoshal singing the iconic Tujhe Dekha To Yeh Jana Sanam song 😍😍😍#indianidol #indianidol14 #indianidolseason14 #indianidol2023 #IndianIdolisBack #KumarSanu #vishaldadlani #shreyaghoshal #HussainKuwajerwala pic.twitter.com/IqiTii1y47
— Indian Idol Season 14 (@Indian__Idol) October 7, 2023
दरअसल सोनी द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में श्रेया विशाल और कुमार सानू से 'सबसे म्यूजिकल फूड' का नाम पूछती है. जिसमें दोनों ही सही जवाब नहीं दे सके. वहीं प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “श्रेया मैम ने बताया कौनसा है सबसे म्यूजिकल खाना!”. शेयर किए गए प्रोमो में श्रेया विशाल और कुमार सानू से पहेली सुलझाने के लिए कहती दिख रही है. विशाल का कहना है कि यह शलगम (शलजम) हो सकता है क्योंकि यह सरगम (संगीत नोट्स) की तरह लगता है. लेकिन यह गलत उत्तर निकला. कुमार शानू का कहना है कि यह मिल्कशेक हो सकता है क्योंकि यह 'हिलता' है. लेकिन श्रेया ने इसे सही जवाब होने से इनकार कर दिया.
हुसैन कुवाजेरवाला कर रहे हैं शो को होस्ट
इंडियन आइडल' के 14वें सीजन को हुसैन कुवाजेरवाला होस्ट कर रहे हैं. वहीं हुसैन कुवाजेरवाला आठ साल बाद सिंगिंग रियलिटी शो की मेजबानी करने के लिए लौट रहे हैं.