Advertisment

भारतीय ओलिंपिक बॉक्सर Mary Kom को भा गई Sa Re Ga Ma Pa Li’l Champs कंटेस्टेंट Jetshen Lama की प्यारी आवाज़!

author-image
By Mayapuri
New Update
भारतीय ओलिंपिक बॉक्सर Mary Kom को भा गई Sa Re Ga Ma Pa Li’l Champs कंटेस्टेंट Jetshen Lama की प्यारी आवाज़!

ज़ी टीवी का सारेगामापा सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिंगिंग रियलिटी शो है, जो लगभग 3 दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस शो के पिछले आठ सीज़न्स को मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के बाद ज़ी टीवी ने हाल ही में Sa Re Ga Ma Pa Li’l Champs का 9वां सीज़न लॉन्च किया है, जिसमें शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन जैसे जजों का नया पैनल पेश किया गया है. 

Advertisment

इस शो के टॉप 13 कंटेंस्टेंट्स हर हफ्ते अपनी शानदार सिंगिंग से सभी को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं. लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं! जहां सारे कंटेस्टेंट्स अपनी गायन कुशलता के लिए मशहूर हो चुके हैं और दर्शकों से प्यार और तारीफें हासिल कर रहे हैं, वहीं सिक्किम की कंटेस्टेंट Jetshen Lama ने विश्व प्रसिद्ध बॉक्सर Mary Kom का ध्यान आकर्षित किया है. असल में, हाल ही में Mary Kom ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 9 वर्षीय जेटशेन की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनकी तारीफ में एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है.  

Mary Kom ने इस पोस्ट में लिखा, “आप बहुत प्यारी हैं Jetshen Lama. आगे बढ़ते रहें… आपकी आवाज बहुत बढ़िया है.”

जहां Mary Kom का यह प्यारा अंदाज़ सभी के दिलों को छू जाएगा, वहीं आप भी थोड़ा इंतजार कीजिए और इन सभी कंटेस्टेंट्स की सुरीली परफॉर्मेंस का मजा लीजिए.  

देखते रहिए Sa Re Ga Ma Pa Li’l Champs, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Advertisment
Latest Stories