/mayapuri/media/post_banners/d85cc73a66588977d192217549bd62cfc467a4b6f874dd4fdc617a937a26dc9c.png)
Bigg Boss 17: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 लड़ाई -झगड़े के बाद अब फैमिली वीक को लेकर चर्चा में बना हुआ रहा हैं. वहीं फैमिली वीक में ईशा मालवीय के पिता आशीष मालवीय की एंट्री हुई हैं. वहीं शो में एंट्री लेने के बाद आशीष मालवीय ने सभी घरवालों से बातचीत की लेकिन उन्होंने अभिषेक को इग्नोर किया. यही नहीं आशीष ने ईशा को समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार से दूर रहने की सलाह दी.
आशीष मालवीय ने बेटी को दी ये सलाह
आपको बता दें कि आशीष मालवीय ने ईशा से समर्थ और अभिषेक के बारे में बात करते हुए कहा, 'सोलो खेल 15 दिन. बढ़िया अपना कंटेंट दे अकेले. इन दोनों से 10-10 फीट दूर रहे.' इस पर ईशा कहती हैं, 'क्या बापू? अब किसी से जबरदस्ती तो लड़ाई नहीं कर सकती हूं न.' जवाब में उनके पिता कहते हैं, 'लड़ाई की बात नहीं है. दोनों लोगों से 10-10 फीट दूर रहे.
मुनव्वर के फैन है आशीष मालवीय
#BB17 Live Feed:#IshaMalviya's father appreciates how talented #MunawarFaruqui is and how anyone will always love to listen to what he speaks.#BiggBoss17
— Humorously yours (@Being_Naddy) January 10, 2024
REMARKABLE JOURNEY OF MUNAWAR pic.twitter.com/OR0qsd7sAB
वहीं बिग बॉस 17 में एंट्री लेने के बाद आशीष मालवीय ने मुनव्वर के साथ शेरो-शायरियां कीं. उन्होंने मुनव्वर से कहा कि जिस जज़्बे के साथ आप आपनी बात कहते हैं और जिस तरीके से आप अपनी बात रखते हैं वो इतना खूबसूरत होता है कि सामने वाला कोई भी हो, वो आपकी बात सुनने पर मजबूर हो जाता है और सही शायर भी वही है. मुनव्वर अपनी तारीफ सुनकर खुश हो जाते हैं.