Advertisment

Jetshen Dohna Lama ने पहना सारेगामापा सीज़न 9 की विजेता का ताज

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Jetshen Dohna Lama ने पहना सारेगामापा सीज़न 9 की विजेता का ताज

हफ्ते दर हफ्ते अपने टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद ज़ी टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा अंततः एक जबर्दस्त मोड़ पर आकर समाप्त हुआ. इस पूरे सीज़न के दौरान दर्शकों को शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन जैसे जजों का एक पैनल देखने को मिला, जिन्होंने इन यंग सिंगिंग सेंसेशन्स का मार्गदर्शन किया, और भारती सिंह ने शो की होस्ट के रूप में सबका मनोरंजन किया. और अब 3 महीने की सफलतम पारी पूरी करने के बाद बड़ी धूमधाम और जोरदार जश्न के बीच कंटेस्टेंट जेटशेन डोहना लामा को सारेगामापा लिटिल चैंप्स की विनर का ताज पहनाया गया. जेटशेन इस पूरे सीज़न के दौरान बेहतरीन परफॉर्मेंस देती रहीं, जिसे जजों और दर्शकों ने बहुत पसंद किया. ग्रैंड फिनाले के दौरान जेटशेन को इस शो की प्रतिष्ठित ट्रॉफी भेंट की गई. दूसरी ओर फाइनलिस्ट्स - हर्ष सिकंदर और न्यानेश्वरी घाडगे को क्रमशः फर्स्ट एवं सेकंड रनर अप घोषित किया गया है.

सारेगामापा लिटिल चैंप्स का ग्रैंड फिनाले मनोरंजन के धमाके से कम नहीं था, जहां कुछ जबर्दस्त परफॉर्मेंस और दिल छू लेने वाले एक्ट्स पेश किए गए. फाइनल एपिसोड की शुरुआत इस शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट्स - हर्ष सिकंदर, रफा यासमीन, अथर्व बक्शी, अतनु मिश्रा, जेटशेन लामा और न्यानेश्वरी घाडगे की पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस के साथ हुई, जिसने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. न सिर्फ कंटेस्टेंट्स बल्कि जजों नीति मोहन और शंकर महादेवन ने भी अपने गानों की मैडली पर शानदार परफॉर्मेंस देकर सबके होश उड़ा दिए. बॉलीवुड सुपरस्टार जैकी श्रॉफ भी फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और म्यूज़िक डायरेक्टर अमित त्रिवेदी के साथ ब्लॉकबस्टर फिनाले में नजर आए, जिनके दिलचस्प किस्सों और चटपटे खुलासों को जरा भी मिस नहीं किया जा सकता! 

एपिसोड के दौरान जैकी श्रॉफ ने मंजीरा भी बजाया, जबकि कंटेस्टेंट हर्ष ने मंच पर एक भक्ति गीत परफॉर्म किया. इतना ही नहीं, जेटशेन की परफॉर्मेंस से इम्प्रेस होकर अमित त्रिवेदी ने मंच पर उनके साथ 'परेशान' गाने की रिक्वेस्ट भी की. हालांकि जेटशेन की जीत ने वाकई इस शाम को यादगार बना दिया.

इस जीत से उत्साहित होकर जेटशेन ने बताया, "मेरा सपना सच हो गया है! सच कहूं तो यह मुकाबला बहुत मुश्किल था, क्योंकि इस सीज़न के सभी कंटेस्टेंट्स बहुत टैलेंटेड हैं और मैं वाकई शुक्रगुजार हूं कि मुझे उनके साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिला. सारेगामापा लिटिल चैंप्स सीज़न 9 में अपने सफर के दौरान मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला और मैं अपने सभी मेंटर्स की आभारी हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया और एक सिंगर के रूप में मुझे अपनी काबिलियत समझने में मदद की. मैं यहां से अपने साथ ढेर सारी यादें लेकर जा रही हूं और अब मुझे अपनी सिंगिंग के नए सफर का इंतजार है." 

आगे शंकर महादेवन ने कहा, "जेटशेन पूरे सीज़न भर लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस देती रही हैं और हफ्ते दर हफ्ते अपनी सिंगिंग स्किल्स को मांझने के लिए काम करती रहीं. इस सीज़न में मैंने उन्हें एक सिंगर के रूप में आगे बढ़ते देखा है. अनु जी, नीति और मैंने हमेशा इन बच्चों को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है, क्योंकि यह सभी कंटेस्टेंट्स बेहद टैलेंटेड हैं. इतनी कम उम्र में उन्होंने अपना करियर शुरू किया है और मुझे यकीन है कि भविष्य में सभी बड़ी ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे."

नीति मोहन ने कहा, "इस टाइटल को जीतने के लिए मैं जेटशेन को बधाई देती हूं और मैं बताना चाहूंगी कि वे सचमुच इसकी हकदार हैं. इस पूरे सीज़न के दौरान मुझे उनकी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई और मैंने उन्हें एंजॉय किया. मैं मानती हूं कि वो वाकई प्रतिभाशाली सिंगर हैं, जिनमें इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की काबिलियत है. मैं चाहती हूं कि इस शो के बाद वे और बेहतर करें और आगे बढ़ें. असल में इस शो के सभी कंटेस्टेंट्स बेहद टैलेंटेड थे और मुझे यकीन है कि वो बेहतरीन सिंगर्स बनने का अपना सपना पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे."

जज अनु मलिक ने कहा, "मैं कहना चाहूंगा कि यह सीज़न बड़ा शानदार रहा और हर कंटेस्टेंट ने अपने बेहतरीन टैलेंट से हमें प्रभावित किया है. हमने उन्हें सबसे चैलेंजिंग गानों पर परफॉर्म करते और बहुत अच्छी तरह सीखते हुए देखा है. जहां सभी लिटिल चैंप्स ने अपने आपको बेहतर बनाया है, वहीं खास तौर पर जेटशेन ने कभी हार ना मानने वाले हौसले और बेमिसाल सिंगिंग स्किल्स के साथ हमारे दिलों को जीत लिया है. उन्हें गाते हुए सुनना हमेशा एक खुशनुमा एहसास रहा है. हमने इस सीज़न की शुरुआत से ही उन्हें आगे बढ़ते हुए देखा है और मुझे यकीन है कि आगे उनका उज्जवल भविष्य है. उनके और सारेगामापा लिटिल चैंप्स के इस सीज़न के सभी कंटेस्टेंट्स के साथ मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद हैं."

जहां दर्शकों ने फिनाले के दौरान हर पल को एंजॉय किया, वहीं ये टैलेंटेड लिटिल चैंप्स सभी के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुए.

जहां सारेगामापा लिटिल चैंप्स का एक धमाकेदार समापन हुआ, वहीं आप भी ज़ी टीवी से जुड़े रहिए जहां यह चौनल रोमांचक फिक्शन एवं नॉन-फिक्शन शोज के साथ हर रोज आपका मनोरंजन कर रहा है.

Advertisment
Latest Stories