/mayapuri/media/post_banners/21daf144e5cad3a3c089929d5bea964a714dca82ce2b02af73807538728ffa1d.png)
Devara OTT Rights: इन दिनों जूनियर एनटीआर फिल्म देवरा (Devara) को लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही काफी उत्साह है. जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म देवरा को लेकर काफी चर्चा भी हो रही है. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इस बीच फिल्म निर्माता नंदामुरी कल्याण राम ने घोषणा की है किस ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने देवरा के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार खरीदे हैं.
नेटफ्लिक्स ने खरीदें देवरा के ओटीटी राइट्स
आपको बता दें कि फिल्म निर्माता नंदामुरी कल्याण राम ने घोषणा की है ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने देवरा के राइट्स खरीदे हैं. लेकिन निर्माता ने यह नहीं बताया कि डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार नेटफ्लिक्स को कितने में बेचे हैं, वहीं रिपोर्टों का दावा है कि फिल्म 150 करोड़ रुपये में बेची गई थी. वहीं टीम ने इन दावों की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया हैं.
साल 2024 में रिलीज होगी फिल्म देवरा
बता दें कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित देवारा फिल्म दो भागों में रिलीज होगी.इस फिल्म में मुख्य भूमिका में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर के साथ सैफ अली खान, प्रकाश राज सहायक भुमिका में होंगे. इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है और इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. देवरा का पहला पार्ट अगले साल 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगा. फिलहाल फिल्म की कहानी को अभी गुप्त रखा गया है. वहीं निर्माताओं ने खुलासा कि यह फिल्म भारत की तटीय भूमि पर आधारित एक कहानी होगी.