/mayapuri/media/post_banners/9ea12d9ced9cac5bf68ac4cecfdc1d5c9449cbb415c01b419411bb68e679e43f.jpg)
कनिका मान ने अपने Instagram पर एक पोस्ट शेयर किया है. ये पोस्ट 'खतरों के खिलाड़ी 12' का एक प्रोमो वीडियो है जिसमे कनिका मान से रोहित शेट्टी कहते दिखाई देते हैं-
“हाईना कहते हैं इसे. ये जब झुंड में एक साथ आते हैं तो शेर भी डरकर भाग जाता है. पिंजरे में ये आपके साथ होगा” .
इसके बाद पिंजरे में कनिका रोती – चीखती दिखाई देती हैं. ये देखकर सभी कंटेस्टेंट के हाथ-पैर फूलने शुरू हो जाते हैं.
तभी आवाज आती है 'पक्का पैर खा गया होगा.' कनिका मान घायल हो जाती हैं. उन्हें किसी तरह से एक्सपर्ट के पास ले जाया जाता है. उनकी ऐसी हालत देखकर राजीव अदातिया और रुबीना दिलैक भी रोने लगे थे.
बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, 'खतरों के खिलाड़ी 12' शो के पहले सप्ताह ही एलिमिनेशन शुरू हो चुका है. इस शो से एक्ट्रेस एरिका पैकर्ड बाहर हो गईं हैं.
आगे आने वाले एपिसोड में क्या- क्या स्टंट्स होंगे, इसके लिए देखते रहिये ‘खतरों के खिलाड़ी 12’. इसकी लगातार अपडेट हम आपको देते रहेंगे. आपको ये शो कैसा लग रहा है, हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताइये.
/mayapuri/media/post_attachments/bd1bb7cfa6fbff94619c9b5c2d96a0e1ccb7b3421094d25094987911ebcbfcc1.png)
/mayapuri/media/post_attachments/51917c42cec7e59ecb037038f3c2b20e53961211fabbe56d6f0d70ade15d2dce.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)