/mayapuri/media/post_banners/d2ad6044eaee9f9df2a9aab6eac1950724069dc9583b86c72bb38bc6a5e67ae2.jpg)
'कॉफ़ी विद करण' सीजन 7 के एपिसोड 6 में गेस्ट बन कर सोनम कपूर और अर्जुन कपूर (Sonam Kapoor and Arjun Kapoor) आए. ये एपिसोड रक्षाबंधन स्पेशल होगा इसलिए इसमें भाई-बहन अर्जुन और सोनम कपूर को बुलाया गया. करण जौहर ने दोनो ही स्टार्स से बहुत ही मज़ेदार सवाल पूछे.
/mayapuri/media/post_attachments/8b70bfb5773a427bfe91d8cf16595303555ba96fa2c5ee4bb950c03ead7b45c4.jpg)
1. 'कॉफ़ी विद करण' शो की शुरूआत में करण जौहर ने अर्जुन से पूछा कि उन्होंने अपने फ़ोन में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का नंबर किस नाम से सेव किया है.
इस सवाल पर अर्जुन ने बड़े ही प्यार से जवाब देते हुए कहा- “मुझे उनका नाम पसंद है, इसलिए मैंने फ़ोन में उनके नाम मलाइका से ही नंबर सेव किया है.”
/mayapuri/media/post_attachments/9c3f9abb6184d68b365fde5b75fa91d77d8fa433775b9274155152e4f6b7d56c.jpg)
2. जब कॉलेज में अर्जुन बहन सोनम की वजह से हुए सस्पेंड
अर्जुन ने कहा, “एक बार सोनम लड़कों के साथ बास्केटबॉल खेल रही थी. तभी एक लड़का आया और उसने कहा कि तुमलोग जाओ मुझे खेलना है तो सोनम मेरे पास आई और कहा कि वो लड़का मुझे छेड़ रहा है मैं उसे बचाने गया और मैंने गाली दे दी तो मुझे सस्पेंड कर दिया गया और दोनों को सस्पेंड नहीं किया गया.”
3. अर्जुन ने कहा कि Trolls का असर उन पर होता है
अर्जुन ने बताया- “मैंने देखा है कि आपके साथ ट्रोलिंग बहुत ज़्यादा दिल दुखाने वाली थी.” सोनम ने भी हामी भरी. अर्जुन ने आगे कहा “लोग मुझपर जोक बना रहे थे मैं भी ख़ुद पर जोक करने लगा था, लेकिन फिर मैंने सोचा कि मैं ये नहीं हूं मुझे फ़र्क़ पड़ता है.”
/mayapuri/media/post_attachments/4ff0624e4606ebe0722da287cbe1053cc094117f630368f8a56a390bf81710b7.jpg)
4. Cannes में सबसे बेस्ट कौन लगी?
सोनम ने तो इसका जवाब नहीं दिया क्योंकि सोनम ने ऐश्वर्या और दीपिका को ही रेड कार्पेट पर देखा था, इस पर उन्होंने कहा- “मुझे दीपिका का स्टाइल बहुत अच्छा लगा.”
5. Rapid Fire Round में अर्जुन ने ख़ुद को बताया एक्टर
करण ने पूछा कि आप में और सोनम में कौन Better एक्टर है, अर्जुन ने ख़ुद का नाम लिया.
/mayapuri/media/post_attachments/3ec2c5d52d7a9a3237c337cfe49041f9d1b76903c9fa5e04c03b7621c3adc45b.jpg)
6. सोनम को रणबीर कपूर की मूवी का नाम नहीं पता
सोनम से पूछा गया कि रणबीर कपूर की अभी कौन सी मूवी आई हैं तो उन्होंने ब्रह्मास्त्र की जगह मूवी का नाम शिवा नम्बर 1 बताया.
Rapid Fire Round में अर्जुन ने Hamper जीता.
/mayapuri/media/post_attachments/71579e0beef88cd259c1e9e062414b29b113b1721fb7f7dd41f210712000e2d2.jpg)
गुरुवार को 'कॉफ़ी विद करण' का नवीनतम एपिसोड, केवल डिज़्नी+हॉटस्टार पर देखें. बॉलीवुड की ताजा खबरों और अपडेट के लिए मायापुरी के साथ बने रहें.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)