Koffee With Karan 7 : क्या वाकई वरुण धवन के पिता के साथ रिलेशनशिप में हैं करण जौहर?

author-image
By Richa Mishra
koffee_with_karan_7
New Update

Koffee With Karan 7 : करण जौहर  (Karan Johar) का पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) मशहूर हस्तियों की निजी जिंदगी पर चर्चा करते हैं. साथ ही उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई किस्से भी सामने आते है. अब हाल ही में एक एपिसोड के दौरान दर्शकों ने करण जौहर के शो में शिरकत की. 

इस नए एपीसोड में तन्मय भट्ट और दानिश सैत और लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर्स कुशा कपिला और निहारिका एनएम करण जौहर के शो में दिखाई देंगे. इस शो में वे कॉफी विद करण अवॉर्ड शो नाम के एक नए शो को जज करने आए हैं. और इस बार करण जौहर किसी से पूछने की जगह करण जौहर से पूछने वाले हैं. 

आप भी देंखे पहले ये प्रोमो 



कौन हैं करण जौहर के एक्स बॉयफ्रेंड?

इस शो में आए दर्शक सवाल पूछकर करण से भिड़ने वाले हैं. कुशा कपिला (Kusha Kapila), तन्मय भट्ट  (Tanmay Bhat), दानिश सैत  (Danish Sait) और निहारिका एनएम  (Niharika NM) ने करण से पूछा कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड कौन था? क्या वह प्रसिद्ध है? क्या वह कोई है जिसे वे जानते हैं? लेकिन करण जौहर 'ओह माय गॉड' कहते हैं और अपने सवाल को खारिज करते हुए कहते हैं, "मैं अपने शो पर कभी इतना तनावग्रस्त नहीं रहा. मुझे बहुत पसीना आ रहा है."

इस बीच, तन्मय भट्ट करण जौहर से पूछते हैं कि क्या उन्होंने डेविड धवन को डेट किया है. पहले तो करण इस सवाल से हैरान हुए और फिर उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैंने डेविड धवन को कभी डेट नहीं किया. 

बॉलीवुड की ताजा खबरों  और  लेटेस्ट फोटोज के  लिए मायापुरी के साथ बने रहें.

#bollywood latest news in hindi #Danish Sait #Koffee With Karan 7 Promo #bollywood latest khabar #bollywood latest in hindi #bollywood latest and spotted news #Koffee With Karan 7 #bollywood latest news update #bollywood news #Bollywood Latest New update #Niharika NM #bollywood latest news in hindi mayapuri #karan johar #Kusha Kapila #bollywood latest news updates #Tanmay Bhat
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe