New Update
/mayapuri/media/post_banners/bb01c4a21c51e93ff4fc9d2e7a8d3b926fb9979c6ca7654e37af14204d10ed52.jpg)
कॉफ़ी विद करण का नया एपिसोड रिलीज हो गया है डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर. इस बार गेस्ट्स के तौर पर आमिर खान और करीना कपूर खान आए. हर बार की तरह इस बार भी इस एपिसोड के रैपिड फायर राउंड में करण ने करीना से सवाल पूछे. उनमें से एक सवाल ये था कि हाल में शादी करने वाले जोड़ों को करीना और सैफ से क्या सीखना चाहिए. करीना ने जवाब दिया.
‘हर चीज को डॉक्यूमेंट करना ज़रूरी नहीं होता’.
यानी कुछ चीज़ें सोशल मीडिया से परे भी रखी जा सकती हैं, एक दूसरे के बीच.
/mayapuri/media/post_attachments/a2431dc50ddf6ddbc46e8905a7d98692e9b4294eaba20878004b06aa6f56ccb1.jpg)
आप इस बारे में क्या सोचते हैं? आपको क्या लगता है करीना ने किस कपल के लिए ये कहा होगा, हमें कमेंट सेक्शन में बताइए.
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)