'Koffee with Karan' में Kareena Kapoor ने की Aamir Khan की Insult!

| 02-08-2022 12:00 PM 24
Kareena Kapoor Insults Aamir Khan In 'Koffee With Karan'!

जल्द फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर (Kareena Kapoor) और आमिर खान (Aamir Khan) नज़र आने वाले हैं. इनकी फिल्म की चर्चा तो है ही लेकिन इस बात की भी चर्चा है की दोनों एक्टर्स जल्द ही करण जौहर के फ़ेमस चैट शो 'कॉफी विद करण' में नज़र आने वाले हैं. इस एपिसोड का प्रोमो भी अपलोड हो चुका है और तेज़ी से वायरल भी हो रहा है.

Kareena Kapoor Insults Aamir Khan In 'Koffee With Karan'!

प्रोमो में आमिर खान करण जौहर की खबर लेते नज़र आए. असल में करण ने करीना से बच्चे होने के बाद क्वालिटी सेक्स पर सवाल पूछा. इसके जवाब में करीना कपूर ने कहा 'आपको नहीं पता होगा'. जिसके बाद करण जौहर ने कहा उनकी मां ये शो देखती हैं और उनके सामने वो उनकी सेक्स लाइफ की बुराई कर रहीं हैं. करण जौहर के इस जवाब पर आमिर खान ने करण से पूछा, 'आपकी मां को आपका दूसरों की सेक्स लाइफ पर बोलना बुरा नहीं लगता ?'.

शो पर आमिर खान ने करीना को उनके 'फैशन सेंस' को रेट करने को कहा जिसके जवाब में करीना कपूर ने 'माइनस' कहा. इसके साथ ही करीना ने ये भी कहा की आमिर पैपराजी से ज़्यादा फ्रेंडली हैं लेकिन पैपराजी उन्हें आमिर खान से ज़्यादा चाहती है.  ये सुनने के बाद आमिर ने मज़ाक में कहा कि करीना उनकी बहुत इंसल्ट कर रहीं है. शो का ये प्रोमो बेहद मज़ेदार था जिसके बाद अब फैंस फुल एपिसोड देखने के लिए इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं.

Kareena Kapoor Insults Aamir Khan In 'Koffee With Karan'!