/mayapuri/media/post_banners/f3383c2d06b923d214fff5cc563e423c1170f298fba4b021bd955960a138c49e.png)
Kaun Banega Crorepati 15: 'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 15) चल रहा है. शो केबीसी-15 का लेटेस्ट एपिसोड भी धमाकेदार रहा जिसमें राजस्थान के 'धाकड़ क्षत्राणियां' कंटेस्टेंट्स ने खेल को शानदार तरीके से खेला. इस बीच कंटेस्टेंट तेजकन्या ने अमिताभ बच्चन के साथ डेट पर जाने की इच्छा जताई.
अमिताभ बच्चन के साथ डेट पर जाना चाहती है तेजकन्या
/mayapuri/media/post_attachments/6165a0a1a8ec1c998fe88c70a7e9db293651a21e269b87a44b4291af384c095c.jpg)
आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति 15 के नए एपिसोड में, राजस्थान के 'धाकड़ क्षत्राणियां' कंटेस्टेंट्स ने अपनी जर्नी जारी रखी है.इस बीच तेजकन्या ने अमिताभ बच्चन के साथ डेट पर जाने की इच्छा जताई. जिसमें वे सुपर सैंडूक खेलते हैं और 60,000 रुपये जीतते हैं.हालांकि, वह डेट पर जाने का अवसर खो देती है क्योंकि वे केवल 6 प्रश्नों का सही उत्तर देते हैं.इस बीच खेल छोड़ने का निर्णय लेने से पहले उन्होंने कुल 25,00,000 रुपये जीते.वे बिना किसी सहायता के अधिकांश प्रश्नों का उत्तर देकर अपने ज्ञान की शक्ति का प्रदर्शन करते हैं।
कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा हैं शो
/mayapuri/media/post_attachments/b793d139c2ba71ee2c813d79d9c081c62ff8411eb96ca9e1667ca8163e5aa004.jpg)
बता दें, सालों से टीवी पर प्रसारित हो रहा शो 'कौन बनेगा करोड़पति' हमेशा से ही लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा है. इस शो ने अमिताभ बच्चन को घर-घर में एक अलग पहचान दिलाई है. 'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन सोनी टीवी और सोनी लिव पर दिखाया जा रहा है. यह शो रात 9 बजे प्रसारित होता है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)