Advertisment

आखिर कैसा दिखता है बिग-बॉस सीजन 17 का नया घर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
आखिर कैसा दिखता है बिग-बॉस सीजन 17 का नया घर

आज मायापुरी पहुंचा है बिग-बॉस के घर में, जैसा की हम सब जानते हैं, बिग-बॉस इंडिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो है. बिग-बॉस के 16 सीजन हो चुके हैं, अब 17 वें सीजन की बारी है. जैसा की हम सबने प्रोमो में देखा है, सलमान खान जिस तरह से इंट्रोड्यूस कर रहें, इस बिग-बॉस सीजन का टैगलाइन है, ‘दिल, दिमाग और दम’. इसी कांसेप्ट के तहत घर को बनाया गया है, जिसे मैजेस्टिकल कहा जा रहा है. तो आइये आपको बिग-बॉस के घर के अन्दर की सैर करवाते हैं. सब उत्साहित तो हैं हीं बिग-बॉस के घर को अन्दर से देखने के लिए.

घर के एंट्रेंस पर बड़ी ड्रैगन की तरह की आकृति बेहद हीं खुबसूरत तरीके से बनाई गयी है, उसके पंख भी बेहद हीं आकर्षक लग रहें हैं, घर के मुख्य द्वार को बहुत हीं करीने से सजाया गया है. और हर बार की तरह इस बार भी बिग-बॉस के मेकर ने कुछ नया और यूनिक किया है. घर के अंदर जिम वाले लोगो के लिए एक कोने में जिम एरिया बनाया गया है, जो की स्विमिंग पुल के पास है. हर तरह के जरुरी इक्विपमेंट भी रखा गया है, जहाँ कंटेस्टेंट सुबह या शाम को आकर वर्कआउट कर सकते हैं. 

एक एरिया घर के अन्दर ऐसा भी है जहाँ बिग-बॉस के कंटेस्टेंट बैठ कर गप्पे लड़ाते हैं, और बहस करते हैं. घर के इस हिस्से को बेहद हीं खूबसूरती के साथ लाइट कलर के सोफे और कुसन के साथ-साथ फूलों से सजाया गया है. घर के इंटीरियर पर हमेशा की तरह बहुत अच्छे से काम किया गया है, जगह-जगह पर कैमरे भी लगे हैं, जिसके सामने कंटेस्टेंट आकर अपनी बात ऑडियंस से कहते हैं. उसी हिस्से के दूसरी तरफ सेम तरीके से बैठने की जगह बनाई और सजाई गयी है, बस कलर थीम कुछ और इस्तेमाल किया गया है. घर के इस हिस्से में ब्राइट कलर का इस्तेमाल किया है, कुछ हरे-भरे पौधे भी रखें गए हैं. कुसन को भी फूलों का कवर चढ़ाया गया है, काफी हरियाली के साथ घर के इस हिस्से को डिज़ाइन किया गया है. जिस तरह की स्ट्रीट्स यूरोपियन देशों में होता है उसी तरह के थीम से घर को डिज़ाइन करने की कोशिश की गयी है, घर को एक इंटरनेशनल टच दिया गया है. ये तो था घर के बाहर का हिस्सा अब घर के अन्दर क्या क्या है उसको जानने की बारी.

एक बेहद हीं ख़ास तरीके से बनाया हुआ किचन है, जिसमे सारी चीजे उपलब्ध करायी जाती हैं. हर तरह के किचन में इस्तेमाल होने वाले सामान हैं यहाँ पर.किचन के पास ही एक कोने को बहुत हीं यूनिक तरीके से शीशे से बनाया गया है, और खुबसूरत लाइट्स के साथ उसको सजाया गया है, यहाँ पर भी कैमरे लगे हुए हैं. 

किचन के पास हीं वो सोफा है जहाँ वीकेंड के वार पर सलमान खान कंटेस्टेंट के साथ मुलाकात करते हैं. इस हिस्से को हमेशा की तरह खास लाउन्ज शेप में बनाया गया है, सोफे के सामने हीं एक बड़ी टीवी राखी हुई है जिसके थ्रू कंटेस्टेंट सलमान खान से बात करेंगे. घर का जो फर्श है जो आपको टीवी पर ईंट की तरह दिखेगा दरसल वो प्रिंटेड है, जो स्ट्रीट की तरह दिख रहा है.

जैसा की बिग-बॉस का टैगलाइन है ‘दिल, दिमाग और दम’ तो उसी के बेसिस पर घर के रूम को भी डिज़ाइन किया गया है, घर एक कमरा जिसमे एक तरफ दो डबल बेड हैं और दूसरी तरफ दो सिंगल बेड है. उसमे थीम के हिसाब से हीं कमरे में कुछ चीजों को सजाया गया है. जैसे की बेड के पीछे एक उसी थीम पर बेस्ड वॉलपेपर, कमरे में सतरंज के वॉलपेपर, और स्टेचू भी लगाये गये हैं. इनके कमरे में एक स्पेशल कमरा है, जिसे आरकाइव कमरा भी कहा जा रहा है. ये लाइब्रेरी की तरह हीं दिख रहा है, जहाँ पर किताबे रखी गयी हैं. और बिल्कुल हीं फ़िल्मी तरीके से कमरे में एक चटख गुलाबी रंग की कुर्सी रखी गयी है जिसके सामने एक बड़ा टीवी स्क्रीन है, जहाँ बैठ कर कंटेस्टेंट बिग-बॉस के साथ मिलकर अपनी स्ट्रेटेजी प्लान कर सकते हैं.

अब अगर बात करें थीम दिल कि तो दिल के कमरे से एक बेहद हीं सुकून वाली वाईब आती है. कमरे में हल्के रंगों के वॉलपेपर का इस्तेमाल किया गया है. ऐसा अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जो लोग अपना दिमाग का इस्तेमाल करके गेम खेलंगे वो दिमाग वाले रूम में रहेंगे. और ये भी खबरें हैं कि इस बार बिग-बॉस के घर में कपल भी आयेंगे तो शायद ये दिल वाला कमरा उनके लिए हो सकता है. हम तो सिर्फ अंदाज़ा हीं लगा सकते हैं इसका पता तो बिग-बॉस के एपिसोड आने पर हीं पता चलेगा. दिल के कमरे में पेस्टल कलर ऐड किया गया है. इस कमरे तीन डबल बेड हैं, इस बेडरूम में वाशरूम भी हैं, और वाशरूम को भी सेम हीं तरीके से बनाया गया है. 

दिल और दिमाग के कमरे की बात तो हो गयी अब बात करते हैं दम की, तो ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि जो कंटेस्टेंट दम या फिर यूँ कहें गट्स के साथ खेलंगे, ये कमरा शायद उनके लिए है. इस कमरे में तीन डबल बेड है. इस कमरे का इंटीरियर भी डार्क थीम का है, जो की देखने में इंट्रेस्टिंग लग रहा है, इस कमरे की लाइटिंग बहुत हीं कमाल की दिख रही है.

एक बहुत हीं ख़ास बात इस सीजन के बारे में यह है कि इस बार बिग-बॉस होंगे बायस्ड, जहाँ वो जिस भी कंटेस्टेंट को सपोर्ट करना चाहें कर सकते हैं. जैसा की बिग-बॉस सीजन 16 में था कि बिग-बॉस भी खेलंगे, इस बार घर भी खुद खेल रहा है कंटेस्टेंट के साथ, ऐसा हीं कुछ नज़ारा देखने को मिलेगा इस बार के सीजन में. 

इस बार बिग-बॉस के घर में लिविंग रूम के साथ-साथ डाइनिंग एरिया भी नही है, मगर जिस रूम को लेकर सब उत्साहित रहते हैं,  वो है कॉन्फेशन रूम, अगर उसकी बात करें तो, इस कमरे को भी बहुत हीं जबरदस्त तरीके से डिज़ाइन किया गया है, इसकी लाइटिंग भी बेहद हीं अनोखी दिख रही है. कमरे में एक बेहद हीं अनोखा वॉलपेपर है जिसपर एक खूंखार शेर बना हुआ है. और कंटेस्टेंट भी इस रूम में आने के लिए उत्सुक होते हैं. कमरे में एक टीवी स्क्रीन है जहाँ कंटेस्टेंट बिग-बॉस से अकेले में बात कर सकते हैं. 

?si=KaUzDF3sC9F20MJc

Advertisment
Latest Stories