Koffee With Karan 8: करण जौहर (Karan Johar) का सेलेब्रिटी चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan 8) शुरू से ही फैंस के बीच लोकप्रिय है. इस शो के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मेहमान बनकर आए थे. करण जौहर के शो के दूसरे एपिसोड के मेहमान देओल ब्रदर्स बनने वाले हैं. शो में सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) से उनकी फैमिली और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई खुलासे भी करेंगे. इस बीच कॉफी विद करण 8 के दूसरे एपिसोड में सनी देओल ने खुलासा किया कि उन्होंने गदर 2 (Gadar-2) और ओएमजी 2 (OMG 2) के क्लैश को रोकने के लिए अक्षय कुमार से बात की थी, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी. फिल्मों के क्लैश से सनी देओल काफी दुखी थे.
गदर 2 और ओएमजी 2 के क्लैश पर बोले सनी देओल
दरअसल, कॉफी विद करण 8 के शो में सनी देओल ने करण जौहर को बताया कि उन्होंने अक्षय कुमार को भी फोन किया था और फिल्मों के क्लैश न होने की बात कहीं क्योंकि गदर 2 ने कई सालों बाद बड़े पर्दे पर उनकी वापसी की है. हालांकि अक्षय ने उन्हें निराश किया. सनी देओल ने अपने बयान में कहा, 'बरसों से फिजूल के मामले में मुझे सफलता नहीं मिली है. मैं नहीं चाहता था कि कोई भी इसकेसाथ आए, लेकिन आप किसी को रोक नहीं सकते. तो जाहिर है, इससे आपको दुख होता है. फिर मैंने कहा, 'कोई बात नहीं, चलो इसके साथ चलते हैं.' लेकिन शुरुआत में जब काफी समय तक चीजें नहीं बन रही थीं तो मैंने सोचा कि अगर कोई आपकी फिल्म रिलीज नहीं करेगा तो कम से कम आपको थिएटर तो मिलेंगे.
जब सनी देओल ने अक्षय कुमार से की थी रिक्वेस्ट
वहीं शो में सनी देओल से पूछे जाने पर कि क्या उस समय उनकी अक्षय से बातचीत हुई थी, सनी ने बताया, 'मैंने अक्षय से कहा, 'अगर यह आपके हाथ में है तो कृपया ऐसा न करें.' लेकिन अक्षय ने कहा नहीं, फिल्म रिलीज करने का फैसला मेरा नहीं बल्कि स्टूडियो का है, और ये सब... और वैसे भी दो फिल्में रिलीज हो सकती हैं. अक्षय की ये बातें सुनकर मैंने कहा, ठीक है, आगे बढ़ो. सनी ने आगे कहा कि वह सिर्फ रिक्वेस्ट कर सकते हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते.