
Koffee With Karan Season 7: विजय देवरकोंडा ने रश्मिका मंदाना को डेट करने के सवाल पर ये बात बताई!
कॉफ़ी विद करण के सातवें सीजन में इस बार विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे बतौर गेस्ट नज़र आए. इस बार भी करण जौहर ने विजय और अनन्या दोनों से बेहद पर्सनल सवाल पूछे, जो एक तरह से इस बार के कॉफ़ी विद करण सीजन का ट्रेंड लग रहा है.
काउच पर बैठे विजय देवरकोंडा से करण जौहर ने पूछा कि क्या वो किसी को डेट कर रहे हैं. विजय ने सवाल का जवाब सीधे से नहीं दिया. तो करण ने रश्मिका मंदाना का नाम लेकर पूछा कि क्या वो रश्मिका को डेट कर रहे हैं. इस पर विजय ने कहा, “मेरे करियर के शुरुआती दिनों में ही हमने साथ में दो फिल्में की हैं. वो एक डार्लिंग हैं और मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं. हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. हम फिल्म्स के ज़रिये बहुत कुछ शेयर करते हैं, अच्छे-बुरे पल दोनों, तो एक तरह का बॉन्ड क्रियेट हो जाता है”.

विजय ने ये भी कहा कि जब ऐसा कुछ होगा मैं खुद सबको बताऊंगा. लेकिन जब तक ऐसा नहीं होता तब तक मैं किसी को हर्ट नहीं करना चाहता जो मुझे पसंद करता है. विजय ने कहा, “बहुत सारे लोग आपको एक एक्टर के तौर पर पसंद करते हैं और आपके पोस्टर अपनी दीवार पर और फ़ोन्स पर लगाते हैं. वो मुझे इतना प्यार और तारीफें देते हैं. मैं उनका दिल नहीं तोड़ना चाहता”. विजय और अनन्या जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ’लाइगर’ में दिखाई देंगे. ये फिल्म 25 अगस्त 2022 को रिलीज होगी.