/mayapuri/media/post_banners/cbaa6b4c2b0846932f0ef3b699218019d55b449cb3d97f77d9a69073d661be4f.jpg)
सारेगामापा में जहां हिमेश रेशमिया, नीति मोहन और अनु मलिक जज के रूप में नजर आ रहे हैं और आदित्य नारायण होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं अब आगामी 'मिथुन दा स्पेशल एपिसोड' में उनके साथ लेजेंडरी बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी नजर आएंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/005ebf2fc098247a5f5c4558d69179c18010062016baf8a8d8fdb8ca6c656b50.jpeg)
इस दौरान सभी कंटेंस्टेंट्स की बेमिसाल पेशकश के बीच 'डिस्को डांसर' गाने पर रिक बसु की प्रस्तुति ने दर्शकों को हैरान कर दिया. रिक की शानदार परफॉर्मेंस के बाद अनु मलिक भी फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' में मिथुन की शानदार एक्टिंग की तारीफ करने से खुद को रोक ना सके. यह फिल्म दर्द, प्यार और वादे की कहानी है. इस दिल छू लेने वाले पल में मिथुन दा ने बताया कि वो यह शो देखते हैं और उन्हें रिक के अतीत के बारे में भी पता है, जहां एक बार उन्हें गहरा प्यार हुआ था, जिसका अंत जुदाई के साथ हुआ. मिथुन दा ने बड़ी गहराई से प्यार और दिल टूटने से जुड़े अपने अनुभव भी बताए और इस बात पर जोर दिया कि हमारी जिंदगी का एक अध्याय हमारे पूरे सफर पर हावी नहीं होना चाहिए.
/mayapuri/media/post_attachments/12a1e8dd28dedb3619aaec121957b4b94fa4984024c787df42fc26a7983bf11d.jpeg)
मिथुन दा ने कहा, ''कुल मिलाकर, मुझे आपकी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई और मैं इस शो को फॉलो कर रहा हूं. मैं आपके अतीत से वाकिफ हूं रिक और मैं समझ सकता हूं कि आप किन हालात से गुजर रहे होंगे. हर इंसान चुनौतियों के दौर से गुजरता है लेकिन मैंने अपने अनुभव से ये सीखा है कि प्यार करना और प्यार में होना बहुत बेहतरीन चीज़ है, लेकिन इसमें अंधे हो जाना कतई अच्छा नहीं है. मैं अपनी जिंदगी में भी इसी स्थिति से गुजर चुका हूं. मुझे भी गहरा प्यार हुआ था, लेकिन फिर उसने मुझे छोड़ दिया. उस एक पल ने मेरी जिं़दगी बदल दी और मैं एक आम स्टार से एक सुपरस्टार बन गया. अब लोग मुझे लिविंग लीजेंड कहकर बुलाते हैं.''
/mayapuri/media/post_attachments/905a3396e0f948d40bddb67a06c5d00f7177e61246e77b17481f815e60936619.jpg)
उन्होंने आगे बताया, ''इत्तेफाक से मैं उस लड़की से ट्रेन में दोबारा मिला था. जब उसने मुझे देखा तो वो मुझसे छिपने लगी. मैं उसके पास गया और उससे कहा कि उसने तब मुझे छोड़कर अच्छा किया था, क्योंकि मेरे पास उसे देने के लिए कुछ भी नहीं था, ना तो स्थायी भविष्य, ना घर और ना पेट भरने के लिए पर्याप्त था. वो रो पड़ी और उसे इस बात पर पछतावा हुआ कि उसने मेरे साथ किस तरह का व्यवहार किया था. लेकिन मैंने उसे यकीन दिलाया कि उसके फैसले ने ही मुझे आज इस मुकाम पर पहुंचाया है. मैं अपने वादे पर डटा रहा. रिक, मुझे लगता है कि जब ज़िंदगी का एक चक्र पूरा होगा तो वो अंततः आपसे मिलेगी और फिर हर तरह के गिले शिकवे अपने आप दूर हो जाएंगे. और भगवान करे कि ऐसा हो!''
/mayapuri/media/post_attachments/1028b2cbe31d34b3fbb87311b3c47a00ba66a7dd399ce97974e5bc5059e26737.jpg)
जहां रिक ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया, वहीं आप भी इंतजार कीजिए और इस खास एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस का मजा लेने के लिए तैयार हो जाइए!
देखिए सारेगामापा के स्पेशल एपिसोड्स, इस शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)