Mithun Da ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि मुझ पर बायोपिक बने

author-image
By Mayapuri
New Update
Mithun Da ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि मुझ पर बायोपिक बने

ज़ी टीवी का सारेगामापा सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिंगिंग रियलिटी शो है, जो लगभग 3 दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. श्रेया घोषाल, शेखर रवजियानी, कुणाल गांजावाला, सुगंधा मिश्रा, कमाल खान, राजा हसन, वैशाली म्हाड़े जैसे इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले बेमिसाल टैलेंट को दुनिया के सामने पेश करने के बाद ज़ी टीवी सारेगामापा लिटिल चैंप्स के 9वें सीज़न के साथ एक बार फिर सिंगिंग के बेमिसाल नन्हें उस्तादों को सबसे बड़े मंच पर चमकने का मौका दे रहा है! इस सीज़न में दर्शकों को जजों का ताजातरीन पैनल देखने को मिल रहा है, जिसमें शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन युवा गायन प्रतिभाओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं और भारती सिंह होस्ट के रूप में सबका मनोरंजन करती नजर आ रही हैं. 

जहां टॉप 13 कंटेंस्टेंट्स अपनी मनमोहक आवाज़ और शानदार गायन से सबको मंत्रमुग्ध कर रहे हैं, वहीं इस वीकेंड उन्हें एक बढ़िया नज़राना मिलेगा, जहां जाने-माने बॉलीवुड सितारे Mithun Da चक्रवर्ती और पद्मिनी कोल्हापुरे सेलिब्रेटिंग डिस्को किंग्स स्पेशल एपिसोड में नजर आएंगे. शूटिंग के दौरान जहां सभी टैलेंटेड बच्चों की जोरदार परफॉर्मेंस जजों के साथ-साथ स्पेशल गेस्ट्स को भी इम्प्रेस कर देगी, वहीं Mithun Da की जिं़दगी की कहानी सुनकर सेट पर सभी लोग भावुक हो जाएंगे. अपने संघर्ष भरे जिं़दगी के सफर के बारे में बात करते हुए Mithun Da ने बताया कि किस तरह उन्हें अपने सांवले रंग के कारण अपमान सहना पड़ता था. उन्होंने कहा कि ज़िंदगी में कभी हार ना मानें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करते रहें. 

Mithun Da बताते हैं, "मैं कभी नहीं चाहता कि मैं ज़िंदगी में जिन हालातों से गुजरा हूं, उससे कभी कोई और गुज़रे. सभी ने अपने-अपने संघर्षों और मुश्किलों का सामना किया है, लेकिन मुझे तो अपने रंग से बुलाया जाता था. मुझे अपने रंग के कारण कई सालों तक अपमानित किया जाता रहा. ऐसे बहुत-से दिन आते थे, जब मुझे खाली पेट सोना पड़ा था और मैं सोने के लिए रोता था. असल में ऐसे भी दिन थे, जब मुझे अपने अगले खाने के बारे में सोचना पड़ता था और यह भी कि मैं कहां सोऊंगा. मैं कई दिनों तक फुटपाथ पर भी सोया. और यही वजह है कि मैं नहीं चाहता कि कभी मेरी बायोपिक बने! मेरी कहानी कभी किसी को प्रेरणा नहीं देगी, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से तोड़ देगी और उनके सपनों की राह में उन्हें हतोत्साहित कर देगी, और मैं नहीं चाहता कि ऐसा हो. अगर मैं कर सकता हूं तो फिर कोई भी कर सकता है. मैंने इस इंडस्ट्री में खुद को साबित करने के लिए बहुत लड़ाई लड़ी है. मैं इसलिए बड़ा नहीं कहलाना चाहता क्योंकि मैंने बहुत-सी हिट फिल्में दी हैं बल्कि मैं इसलिए लेजेंड हूं क्योंकि मैंने अपनी जिं़दगी के सभी दर्द और संघर्षों को पार किया है."

जहां Mithun Da का यह चौंकाने वाला खुलासा आप सभी को इमोशनल कर देगा, वहीं आप भी थोड़ा इंतजार कीजिए और इन सभी कंटेस्टेंट्स की जबर्दस्त परफॉर्मेंस का मजा लेने के लिए तैयार हो जाइए. 

सारेगामापा में इन सभी शानदार यंग सिंगिंग टैलेंट की जोरदार परफॉर्मेंस देखने के लिए हो जाइए तैयार, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Latest Stories