Advertisment

'Splitsvilla X4' को होस्ट करेंगे अर्जुन बिजलानी!

New Update
'Splitsvilla X4' को होस्ट करेंगे अर्जुन बिजलानी!

डेटिंग रिएलिटी शो 'MTV स्प्लिट्सविला' का सीजन 4 जल्द आने वाला है. शो का लास्ट सीजन रणविजय सिंह और सनी लियोनी ने होस्ट किया था लेकिन इस बार रणविजय सिंह शो को होस्ट नहीं करेंगे. अब खबर आ रही है कि शो को नया होस्ट मिल गया है. मिली जानकारी के मुताबिक अब 'MTV स्प्लिट्सविला' सीजन 4 को अर्जुन बिजलानी होस्ट करते हुए नजर आएंगे. 

 शो को होस्ट करने को लेकर अर्जुन बिजलानी ने कही ये बात

Advertisment

अर्जुन बिजलानी ने  MTV स्प्लिट्सविला को होस्ट करने को लेकर कहा कि, "मैं MTV स्प्लिट्सविला का हिस्सा बनकर खुश हूं. यह शो हमेशा से ही युवाओं के बीच हिट रहा है और मुझे इसका कॉन्सेप्ट हमेशा से पसंद आया है. जैसा कि मेरे दर्शक जानते हैं कि मैं हमेशा कुछ नया और मजेदार ढूंढता हूं, मैं इस शो के लिए बहुत उत्साहित हूं". 

आपको बता दें कि अर्जुन बिजलानी कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। अर्जुन बिजलानी पहली बार शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे. वहीं अर्जुन बिजलानी 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'नागिन', 'मोहे रंग दे' और 'काली- एक पुनर्अवतार' जैसे शो में नजर आ चुके हैं.