/mayapuri/media/post_banners/0970475057c4159ce39dea3469f5c826cfb84058477356a22176fa334f1549ea.png)
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में आयशा खान ने मुनव्वर फारूकी पर नए आरोप लगाए. उन्होंने कई ऐसी-ऐसी बातें कहीं जिसे सुनने के बाद सभी घरवालों के होश उड़ गए. जिससे परेशान होकर मुनव्वर बिग बॉस से बात करने की जिद्द करने लगे. जब बिग बॉस ने उन्हें कन्फेशन रूम में नहीं बुलाया तब उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया. घरवालों से रहा नहीं गया और उन्होंने मुनव्वर से आयशा द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई मांगी.
मुनव्वर ने नाजिला पर लगाए ये इल्जाम
मुनव्वर फारुखी ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला पर कई आरोप लगाए हैं. वहीं मुनव्वर ने बातचीत के दौरान दावा किया कि नाजिला उनके बेटे को बोर्डिंग स्कूल में भेजना चाहती थीं. उन्होंने ये भी कहा कि जब उनकी बहन आई हुई थीं तब नाजिला ने उनपर अपनी ही बहन के साथ रिलेशन रखने का आरोप लगाया था. मुनव्वर ने बताया कि वह नाजिला से डरते थे इसलिए उनसे ब्रेकअप नहीं कर पाते थे क्योंकि उन्होंने उन्हें धमकी दी थी कि जब वह उन्हें छोड़कर चले जाएंगे तब वह उन्हें बर्बाद कर देंगी.
मुनव्वर फारुखी की बते सुनकर भड़की नाजिला
वहीं शो के टेलीकास्ट होने के बाद नाजिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मुनव्वर पर निशाना साधा. उन्होंने मुनव्वर और बिग बॉस का नाम लिए बिना लिखा, "यह शर्म की बात है कि लोग अपने बचाव के लिए झूठ बोलते हैं".
मुनव्वर की बहन ने आयशा से दूर रहने की दी सलाह
PROMO BIGGBOSS17 #FAMILYWEEK starts pic.twitter.com/QlIqB610ei
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 10, 2024
फिलहाल शो में फैंमिली वीक चल रहा है जिसमें घर मे मौजूद सभी सदस्यों के परिवार वाले उनसे मिलने आ रहे हैं. वहीं शो में आयशा खान के भाई, मन्नारा चोपड़ा की बहन और मुनव्वर फारूकी की बहन ने घर में एंट्री ली. शो के प्रोमो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि अमरीन शेख को देख मुनव्वर फूट-फूटकर रोने लगते हैं. ऐसे में शबाना, मुनव्वर को संभालते हुए कहती हैं, 'बहुत रोया है मेरा भाई इस शो पर'. मुनव्वर को टूटता देख अभिषेक भावुक हो जाता और रोने लगता है. सबसे मेल-मिलाप करने के बाद अमरीन अकेले में मुनव्वर से बात करती हैं और कहती हैं, 'आयशा को जो करना था उसने कर लिया. लेकिन, अब कम- से-कम सामने वाले को इस बात का तो एहसास करा कि तूने मेरे साथ इतना बुरा किया लेकिन, मैंने तो कुछ नहीं किया'.