/mayapuri/media/post_banners/a1e048938dfd089ca199b1f00ddf5e37b6a8fb30122c3a60275f621d394ed7f3.png)
Bigg Boss 17 First Captaincy Task: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) हर एपिसोड के साथ बेहतर होता जा रहा है.बिग बॉस सीजन 17 को शुरु हुए डेढ़ महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन शो में अभी तक कोई भी कैप्टेंसी टास्क (Bigg Boss 17 First Captaincy Task) नहीं हुआ हैं. वहीं अब मेकर्स ने फैंस की ये ख्वाहिश पूरी कर दी है क्योंकि सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 17 का पहला कैप्टन मिल गया है.
बिग बॉस 17 का ये कंटेस्ट बना पहला कैप्टन
Promo #BiggBoss17 #MunawarFaruqui show, Luxury task me masti ka dhamaal pic.twitter.com/DcOl22xcFz
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 12, 2023
दरअसल, बिग बॉस ने मुनव्वर फारुकी को एक टास्क दिया था, जिसमें उन्हें घर के सदस्यों को अपना रोस्टिंग शो देखने के लिए मनाना था और उनसे पैसे लेने थे.मुनव्वर एक या दो नहीं बल्कि सभी प्रतियोगियों को अपने शो में लाने और उनका मनोरंजन करने में सफल रहे.इस टास्क को बेहतरीन तरीके से जीतने के बाद बिग बॉस ने उन्हें घर का पहला कैप्टन बनाया. बता दें बिग बॉस 17 के पहला कैप्टेंसी टास्क गार्डन एरिया में हुआ जहां पर एक चील जैसा जीव बनाया गया. वहीं कैप्टेंसी टास्क में बजर बजने के बाद, घर सभी सदस्यों को एक व्यक्ति को वोट देना था जिसमें कुल पांच राउंड हुए जिसको मुनव्वर फारुकी ने जीता.
मुनव्वर फारुकी ने जीता फैंस का दिल
मुनव्वर फारुकी की बात करें तो, स्टैंड-अप कलाकार न केवल कई लोगों का दिल जीत रहा है, बल्कि कई लोगों का ध्यान भी जीत रहा है. हमेशा अपने ट्रेडमार्क शांत और मुस्कुराते हुए अंदाज में नजर आने वाले मुनव्वर फारुकी को शायद ही कभी घर में किसी पर अपना आपा खोते देखा गया हो. वह ऐसा व्यक्ति भी है जो इधर-उधर घूमना पसंद नहीं करता और न ही अपने करीबी लोगों से रहस्य छुपाता हैं.
अरुण और ऐश्वर्या में होगी लड़ाई
Promo #BiggBoss17 #Aishwaryasharma vs #VickyJain pic.twitter.com/sQ7p36N5D3
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 13, 2023
आपको बता दें कि बिग बॉस 17 के आने वाले एपिसोड में देखा जाएगा कि अरुण और ऐश्वर्या खाना बनाने को लेकर बहस करते नजर आएंगे. अरुण ऐश्वर्या से स्पेशल सब्जी बनाने के लिए कहेंगे जबकि ऐश्वर्या मना कर देंगी.