Ayesha Khan in Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) इन दिनों चर्चा में है. यह टीवी का सबसे विवादित शो है और इस सीजन में लगातार कुछ न कुछ ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. वहीं अब बिग बॉस 17 के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली हैं. जी हां आपने सही सुना बिग बॉस के घर में मौजूद स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) पर टू- टाइमिंग का आरोप झेल चुकीं एक्ट्रेस आयशा खान (Ayesha Khan) शो में एंट्री लेने जा रही हैं.
मुनव्वर फारुकी के बारे में कई खुलासे करेंगी आयशा खान
आपको बता दें कि बिग बॉस 17 के अपकमिंग एपिसोड में आयशा खान (Ayesha Khan in Bigg Boss 17 House) नजर आने वाली है. वह घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेंगी. सामने आई जानकारी के मुताबिक मुनव्वर फारुकी के अपोजिट आयशा खान की एंट्री होने वाली है. जहां सबसे पहले आयशा खान वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में हिस्सा लेंगी. इसके बाद वह मुनव्वर फारुकी को अपनी लव लाइफ के बारे में कई खुलासे करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं फैंस इस खबर को सुनकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
आयशा खान ने मुनव्वर फारुकी पर लगाया था ये आरोप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आयशा खान ने मुनव्वर फारुकी का नाम लिए बिना उन पर उनकी गर्लफ्रेंड नाजिला सीताशी और उनके साथ टू-टाइमिंग का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि शो का एक कंटेस्टेंट ऐसा है जो तलाकशुदा है और एक बेटे का पिता है. वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ-साथ उसे भी डेट कर रहे थे. आयशा खान के इन आरोपों ने मनोरंजन समाचार जगत में हलचल मचा दी थी.