/mayapuri/media/post_banners/b64606910bf8987ac3defbe18783067f377eb5753e3578c81f330ba8a39c6580.png)
Bigg Boss 17 Upcoming Episode Promo: टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 17(Bigg Boss 17) इन दिनों लगातार चर्चा में है। इस बीच बिग बॉस 17 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया हैं जिसमें मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) और मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) के बीच बहस देखने को मिल रही हैं.
मुनव्वर फारुकी और मन्नारा चोपड़ा के बीच हुई लड़ाई
PROMO #BiggBos17 #MannaraChopra blasts on #MunawarFaruqui and #AyeshaKhan pic.twitter.com/lNJOdo7d17
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 24, 2023
आपको बता दे कि बिग बॉस 17 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया हैं. जिसमें मन्नारा चोपड़ा विक्की जैन से बात करते हुए कहती हैं कि मैं अब वो मन्नारा चोपड़ा नहीं हूं जो आई थीं। मैं तो भिखारन हो गई यार. इसके बाद मुनव्वर फारूकी कहते हैं, मन्नारा तुम्हें लगता है ये क्लासी है। इस पर मन्नारा चोपड़ा कहती हैं, नहीं नहीं ये बकवास है। हाहाहा. वहीं आयशा बीच में टोकते हुए कहती हैं, गेम में आप दो लोगों के सहारे आगे बढ़ रहे हैं. आगे मन्नारा चोपड़ा कहती हैं कि आप शो में अकेले आएं, जैसे हो सकता है कि अगले साल उनकी बाहरी दोस्त शो में अकेले आएंगी. इस पर मुनव्वर गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं, बाहर वाली कौन दोस्त है? तुम उसे बीच में नहीं लाओगे. इसके बाद मन्नारा कहती हैं, हां मैंने कुछ गलत नहीं कहा। वहीं मन्नारा की बातें सुनकर मुनव्वर गुस्सा हो जाते हैं और वहीं मेज पर रखे कांच के ग्लास को तोड़ देते हैं.
बिग बॉस में हुई आयशा खान की एंट्री
आपको बता दें, हाल ही में शो में आयशा खान की एंट्री हुई है, जो मुनव्वर फारुकी की एक्स बनकर शो में बदला लेने आई थीं. लेकिन अब मुनव्वर के साथ उनका रोमांस देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर मन्नारा और मुनव्वर फारूकी के बीच गलतफहमियां बढ़ती जा रही हैं.