/mayapuri/media/post_banners/000a72839b233baedddf309e5a2ef3dd5b9263e2225e8e502b3936f707734f2c.jpg)
Munawar Faruqui reveals Samarth Jurel Slap incident: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के हर एपिसोड हर दिन काफी ज्यादा दिलचस्प होते जा रहे हैं. वहीं शो में बीते दिन अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और समर्थ जुरैल के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. इस दौरान अभिषेक कुमार ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल (Samarth Jurel) के लगातार पोकिंग से परेशान हो जाते हैं और चिंटू को थप्पड़ मार देते हैं. इस बीच अब मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने अंकिता लोखंडे के सामने समर्थ जुरेल के थप्पड़ का सच बताया.जिसके बाद समर्थ जुरेल सफाई देते नजर आए.
मुनव्वर ने निकलवाए समर्थ से थप्पड़ लगने के बाद के राज
दरअसल, सोशल मीडिया पर बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड का वीडियो सामने आया है जिसमें मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में मुनव्वर फारूकी समर्थ जुरैल को देखकर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से कहते हैं, 'वह बहुत खुश हैं. इसके सारे दुख एक तरफ और एक सुख एक तरफ.' इस पर समर्थ मुनव्वर के पास आकर पूछते हैं 'क्या सुख है तुम्हारे हिसाब से. तुम ज्यादा जानते हो.' इसके बाद अंकिता लोखंडे कहती हैं, 'अभिषेक चांटा' जिसपर मुनव्वर फारुकी ने कहा, 'खुद चाहता था कि वो ट्रिगर हो जाए और तेरे पर हाथ उठा दे'.
समर्थ की दिल की ख्वाहिश हुई पूरी
https://twitter.com/theLiveKhabri/status/1742955384422424695
इस पर सफाई देते हुए समर्थ कहते हैं, 'अभी मेरे अंदर जितना गुस्सा, गुस्सा और गुस्सा है उसका मैं क्या कर सकता हूं? मैं अपना हाथ नहीं उठा सकता. इसलिए मैं केवल अपनी जीभ से ही कष्ट दे सकता हूं. इस पर मुनव्वर कहते हैं, 'हां, जब उन्होंने तुम्हें मारा था.' तो समर्थ कहते हैं, 'मैं ये सब नहीं करवाना चाहता था.' इस पर मुनव्वर कहते हैं, 'जब कोई तुम्हें मारेगा तो तुम भी उसे पलटकर मारोगे. आप कैसे थे? 'चांटा मारा', अंकिता समर्थ की नकल करते हुए कहती हैं, 'हां, चांटा मारा...चांटा मारा'. इसके बाद मुनव्वर कहते हैं, 'वह साफ करना चाहते थे कि उनके साथ कुछ गलत हुआ है. उसे थप्पड़ मारा गया और मेरे मन में तो लड्डू फूट रहे थे. अरे वाह.' इस पर समर्थ हंसने लगते हैं.
थप्पड़ लगने के बाद समर्थ ने अंदर ही अंदर मनाया जश्न
इसके बाद समर्थ कहते हैं, 'होता यह है कि आप पीछे हट जाते हैं. मैं पीछे नहीं हट सका.' इसके बाद समर्थ पूरा एक्शन दिखाते हैं. जिसके मुताबिक उन्हें थप्पड़ मारा ही नहीं गया. उसने उसे हल्के से छुआ और चला गया. इस पर मुनव्वर कहते हैं, 'हां इस पर और अंदर ही अंदर उन्होंने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था.' जिसके बाद समर्थ हंसते हुए चले गए. बाद में समर्थ कहते हैं, 'उन्होंने बिग बॉस से कहा कि मुझमें धैर्य है लेकिन उतना नहीं. तो आप इसे अपनी सुविधा के हिसाब से देखेंगे. वहीं अब देखना यह है कि आखिर में बिग बॉस अपना क्या फैसला सुनाते हैं.